कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- अगले 10-12 दिन रहेंगे होम क्वारंटाइन

By सुमित राय | Published: May 22, 2020 02:46 PM2020-05-22T14:46:19+5:302020-05-22T15:17:41+5:30

कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है और बताया कि अगले 10-12 दिन वह होम क्वारंटाइन में रहेंगे।

Congress's Sanjay Jha tests positive for coronavirus, says don't underestimate transmission risks | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- अगले 10-12 दिन रहेंगे होम क्वारंटाइन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय झा ने ट्वीट कर बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय झा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।संजय झा ने ट्वीट कर कहा कि अब वह अगले 10-12 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय झा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है, जिसकी जानकारी उन्होंने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा अब वह अगले 10-12 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के जोखिम को हल्के में नहीं लेने की अपील भी की।

संजय झा ने ट्वीट कर कहा, "मेरा कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि मैं ए सिस्टमैटिक हूं। मैं अगले 10-12 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहूंगा। कृपया ट्रांसमिशन के जोखिम को कम मत समझिए। हम सभी खतरें के प्रति संवेदनशील हैं। सभी लोग अपना ध्यान रखें।"

देशभर में 118447 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 118447 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3583 लोगों की मौत हो चुकी है और 48533 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और अभी भारत में कोरोना वायरस के 66330 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: Congress's Sanjay Jha tests positive for coronavirus, says don't underestimate transmission risks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे