आंदोलनरत किसानों और पत्रकारों को विधिक सहायता मुहैया कराएगी कांग्रेस

By भाषा | Updated: February 3, 2021 00:18 IST2021-02-03T00:18:54+5:302021-02-03T00:18:54+5:30

Congress will provide legal assistance to agitated farmers and journalists | आंदोलनरत किसानों और पत्रकारों को विधिक सहायता मुहैया कराएगी कांग्रेस

आंदोलनरत किसानों और पत्रकारों को विधिक सहायता मुहैया कराएगी कांग्रेस

नयी दिल्ली, दो फरवरी कांग्रेस ने मंगलवार को निर्णय किया कि वह आंदोलनरत किसानों और पत्रकारों को राहत एवं उनकी शिकायतों के समाधान के लिए कानूनी सहायता मुहैया कराएगी।

राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा की अध्यक्षता में कांग्रेस नेताओं के विधिक प्रकोष्ठ की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कांग्रेस विधिक प्रकोष्ठ के सदस्य भी मौजूद थे।

उन्होंने निर्णय लिया कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के विधिक विभागों के अध्यक्षों का शिष्टमंडल दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों से मिलेगा और उन्हें तथा पत्रकारों को विधिक सेवाओं की जानकारी देगा।

बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सभी जिलों में नाम और सम्पर्क के साथ अगले 48 घंटे में विधिक विभाग के वकीलों की एक समिति का गठन भी किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will provide legal assistance to agitated farmers and journalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे