बिहार में किए जा रहे मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस को नहीं मिलेगी जगह

By एस पी सिन्हा | Published: June 15, 2023 05:24 PM2023-06-15T17:24:21+5:302023-06-15T17:25:34+5:30

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों को मंत्री बनने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

Congress will not get a place in the cabinet expansion being done in Bihar | बिहार में किए जा रहे मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस को नहीं मिलेगी जगह

बिहार में किए जा रहे मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस को नहीं मिलेगी जगह

Highlightsकांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों को मंत्री बनने के लिए अभी इंतजार करना होगाउन्होंने स्पष्ट कहा कि शुक्रवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस विधायकों को जगह नहीं मिलेगीशकील अहमद खान ने कहा कि 23 जून को बैठक के बाद होने वाले कैबिनेट विस्तार में ही कांग्रेस शामिल होगी

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुक्रवार को किए जा रहे मंत्रिमंडल के विस्तार में जदयू विधायक रत्नेश सदा के अलावे कोई और मंत्री शपथ नही लेगा। मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस की तरफ से कोई भी विधायक मंत्री बनने वाला नहीं है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों को मंत्री बनने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि शुक्रवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस विधायकों को जगह नहीं मिलेगी। कल सिर्फ और सिर्फ जदयू के विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। शकील अहमद खान ने कहा कि 23 जून को बैठक के बाद होने वाले कैबिनेट विस्तार में ही कांग्रेस शामिल होगी। 

उन्होंने कहा कि फिलहाल बिहार कांग्रेस का पूरा ध्यान विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर है। इसके साथ ही शकील अहमद खान ने भाजपा पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता के हित में खेला की शुरुआत हो चुकी है। बिहार में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर धरना और प्रदर्शन और बढ़ेगा। 

इसके साथ ही अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर शकील अहमद खान ने कहा कि ये दौरा उनका असफल होगा। उनके इस दौरे से किसी तरह का फायदा नहीं मिल पाएगा।

Web Title: Congress will not get a place in the cabinet expansion being done in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे