बजट सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, CAA, NRC, मंदी और बेरोजगारी होंगे मुद्दे

By भाषा | Published: January 28, 2020 02:20 PM2020-01-28T14:20:04+5:302020-01-28T14:36:49+5:30

सोनिया के आवास पर हुई पार्टी की रणनीति बनाने वाली समिति की इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश और कई अन्य नेता शामिल हुए।

Congress will attack on modi govt on CAA, NRC, recession and unemployment during budget session | बजट सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, CAA, NRC, मंदी और बेरोजगारी होंगे मुद्दे

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें संसद के आगामी बजट सत्र में संशोधित नागरिकता कानून(सीएए), एनआरसी और एनपीआर के साथ ही आर्थिक मंदी एवं बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने तथा अन्य विपक्षी दलों को भी साथ लेने का निर्णय हुआ।

सोनिया के आवास पर हुई पार्टी की रणनीति बनाने वाली समिति की इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश और कई अन्य नेता शामिल हुए।

सूत्रों ने बताया, ‘‘इस बैठक में संसद के आगामी सत्र में आम सीएए, एनआरसी, एनपीआर, बेरोजगारी,बदहाल अर्थव्यवस्था और सरकारी दमन जैसे मुद्दों को संसद के दोनों सदनों में आक्रामक ढंग से उठाने और अन्य विपक्षी दलों को साथ लेने का निर्णय हुआ।’’ संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ हो रहा है। 

Web Title: Congress will attack on modi govt on CAA, NRC, recession and unemployment during budget session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे