विनेश फोगाट जाएंगी संसद! हरियाणा में राज्यसभा की 1 सीट पर होना है चुनाव, BJP के पास संख्या

By आकाश चौरसिया | Published: August 8, 2024 03:53 PM2024-08-08T15:53:55+5:302024-08-08T16:47:21+5:30

विनेश फोगाट को लेकर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर उनके पास विधानसभा में सीट होती तो वो उन्हें राज्यसभा पहुंचा देते। हालांकि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के पास खुद के 29 विधायक हैं।

Congress wants Vinesh Phogat sent to Rajya Sabha because one seat election numbers have BJP | विनेश फोगाट जाएंगी संसद! हरियाणा में राज्यसभा की 1 सीट पर होना है चुनाव, BJP के पास संख्या

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकांग्रेस विनेश फोगाट को भेज सकती है राज्यसभा खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहालेकिन सीटों को लेकर फंसा पेंच, जेजेपी पर पूरी तरह से टिका मामला

नई दिल्ली: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के महिला वर्ग के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से पहले बाहर होने पर देश भर में माहौल उनको लेकर काफी भावुक हो गया है। अब ऐसे में हरियाणाकांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर हमारे पास संख्या होती तो हम विनेश को राज्यसभा भेज देते। हालांकि, ये संभवनाएं हकीकत में भी बदल सकती हैं, यदि कांग्रेस नेतृत्व में इस बात पर कोई निर्णय होता है, इसलिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। क्योंकि इस समय देश भर में विनेश के फैंस उसी सवाल को लेकर चिंतित है कि उन्हें सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर बाहर कर दिया गया।

आइए ऐसे में हरियाणा विधानसभा का गणित समझते हैं, जिसमें ये पता चलेगा कि किस पार्टी के पास कितनी सीट है। ऐसे में भाजपा के पास 41 सीट है, एनडीए के पास कुल 43 सीटें हैं, दूसरी तरफ इंडिया अलायंस के पास 32 सीट हैं, जिसमें कांग्रेस के पास 29 और कांग्रेस को समर्थन दे रहे 3 विधायकों का साथ उन्हें मिल रहा है। फिलहाल, इस रेस में पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जन नायक पार्टी के पास 10 सीटें हैं, ऐसे में अगर जेजेपी का साथ कांग्रसे को मिल गया तो बड़ी बात नहीं कि राज्यसभा में विनेश फोगाट न पहुंचे। 

लेकिन, अभी जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक विनेश के चाचा महावीर फोगाट कह रहे हैं कि ऐसा ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय ऐसा करने की घोषणा की थी। इस कारण बबीता और गीता फोगाट के बीच संबंध इसे लेकर खराब हो गए थे।   

Web Title: Congress wants Vinesh Phogat sent to Rajya Sabha because one seat election numbers have BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे