कांग्रेस नागरिकता बिल के मुद्दे पर शिवसेना के रुख से 'असहमत', कहा, 'उद्धव ठाकरे से करेंगे बात'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 5, 2019 02:39 PM2019-12-05T14:39:43+5:302019-12-05T14:39:43+5:30

Congress on Citizenship Amendment Bill: कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर शिवसेना के रुख को लेकर कहा है कि वह इस मुद्दे पर उद्धव ठाकरे से बात करेगी

Congress to talk Uddhav Thackeray on Citizenship Amendment Bill, says stand on national issues will be taken after consensus | कांग्रेस नागरिकता बिल के मुद्दे पर शिवसेना के रुख से 'असहमत', कहा, 'उद्धव ठाकरे से करेंगे बात'

कांग्रेस ने कहा है कि वह नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे से करेगी बात

Highlightsनागरिकता संसोधन बिल के मुद्दे कांग्रेस उद्धव ठाकरे से करेगी बातशिवसेना ने दिए हैं नागरिकता संशोधन बिल पर समर्थन के संकेत

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर शिवसेना के रुख पर कांग्रेस ने कहा कि वह इस मुद्दे पर उद्धव ठाकरे से बातचीत करेगी। कैबिनेट ने बुधवार को इस सत्र में पेश करने के लिए नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दी थी और अब इसे 9 दिसंबर को संसद में पेश किया जाएगा।  
 
एएनआई के मुताबिक, शिवसेना के इस बिल का समर्थन करने के संकेत के बीच कांग्रेस ने गुरुवार को कहा, 'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के) में यह तय किया गया था कि राष्ट्रीय मुद्दों (नागरिकता संशोधन विधेयक) पर आम सहमति के बाद निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस उद्धव ठाकरे से इस मामले पर बात करेगी।'

शिवसेना ने कहा था, 'राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों पर उसका रुख नहीं बदलेगा'

पिछली बार सरकार द्वारा पेश इस बिल का कई पार्टियों ने विरोध किया था और ये लोकसभा में पास होने के बावजूद राज्यसभा में पास नहीं हो सका था। लेकिन इस बार के बिल में हुए बदलावों के बाद कई पार्टियां इसका समर्थन करती नजर आ रही है। 

शिवसेना ने भी बुधवार को इस बिल को समर्थन देने का संकेत देते हुए कहा था कि कि वह कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार होने के बावजूद राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों पर अपना रुख कायम रखेगी। 

नागरिकता संशोधन बिल का उद्देश्य बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आने वाले छह समुदायों-हिंदू, सिख, जैन बौद्ध, ईसाई और पारसी धर्म के लोगों को भारतीय नागरिकता देना है। 

Web Title: Congress to talk Uddhav Thackeray on Citizenship Amendment Bill, says stand on national issues will be taken after consensus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे