कांग्रेस ने जनता के फेवरेट पीएम कैंडिडेट जानने के लिए कराया सर्वे, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को छोड़ा पीछे

By भारती द्विवेदी | Published: June 7, 2018 02:46 PM2018-06-07T14:46:18+5:302018-06-07T14:46:18+5:30

कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिल्ली में 'डोर-टू-डोर' सर्वे 6 जून को दिल्ली में कराया गया था।

Congress survey says Rahul gandhi is first choice of as PM 2019 election | कांग्रेस ने जनता के फेवरेट पीएम कैंडिडेट जानने के लिए कराया सर्वे, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को छोड़ा पीछे

कांग्रेस ने जनता के फेवरेट पीएम कैंडिडेट जानने के लिए कराया सर्वे, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली, 7 जून: पिछले कुछ समय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि लोगों के बीच में काफी सुधरी है। कल तक सोशल मीडिया पर 'पप्पू' नाम से ट्रोल होते थे लेकिन अब लोगों उनकी बातों के सीरियसली लेने लगे हैं। लोगों की अब उनसे उम्मीदें बंधने लगी हैं। अगले साल यानी 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में अभी से अलग-अलग सर्वे में ये बताया जा रहा है कि देश की पसंद कौन है। पार्टियां भी अलग-अलग सर्वे करा रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने भी दिल्ली में एक सर्वे कराया है, जिसके अनुसार देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर लोग राहुल गांधी को देखना चाहते हैं। 

राहुल गांधी की शादी की अफवाह रॉबर्ट वाड्रा के लिए बनी परेशानी, लोगों को ऐसे दिया जवाब

कांग्रेस सर्वे के अनुसार देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए राहुल गांधी को 39.8 फीसदी लोगों ने चुना है। वहीं  35.3 फीसदी लोगों की पसंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इसके अलावा इस सर्वे में ये भी दावा किया गया है कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में से पांच पर कांग्रेस की जीतेगी। कांग्रेस की तरफ से ये सर्वे 6 जून को दिल्ली में कराया गया था। पार्टी का कहना है कि ये एक डोर-टू-डोर सर्वे थी।

इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली की सीट पर जीतेगी। वहीं दक्षिणी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भाजपा को जीत हासिल होगी।   

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: Congress survey says Rahul gandhi is first choice of as PM 2019 election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे