कांग्रेस ने कृषि क्षेत्र में बिचौलियों की समर्थक :उप्र के मंत्री

By भाषा | Updated: January 10, 2021 00:59 IST2021-01-10T00:59:33+5:302021-01-10T00:59:33+5:30

Congress supports middlemen in agriculture: UP minister | कांग्रेस ने कृषि क्षेत्र में बिचौलियों की समर्थक :उप्र के मंत्री

कांग्रेस ने कृषि क्षेत्र में बिचौलियों की समर्थक :उप्र के मंत्री

मथुरा, नौ जनवरी उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को यहां आरोप लगाया कि कांग्रेस केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है क्योंकि वह नहीं चाहती कि फसलों की खरीद में शामिल बिचौलियों का अस्तित्व खत्म हो जाए।

उन्होंने दावा किया कि कृषि कानूनों ने किसानों की आय बढ़ाने का खाका तैयार किया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान किसानों का कभी भला नहीं किया और अब विपक्ष में रहकर भी उनका (किसानों का) अहित कर रही है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘ किसानों को इस बारे में गुमराह करने की कोशिश की जा रही है कि बडे़ उद्योगपति किसानों की जमीन हड़प लेंगे।’’

कोविड-19 के टीके पर उन्होंने कहा, ‘जो लोग कोरोना वैक्सीन की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं, वे मुगलिया मानसिकता के शिकार हैं। वे अभी भी गुलामी की सोच से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress supports middlemen in agriculture: UP minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे