महाराष्ट्र, गोवा समेत कई राज्यों में बदले जाएंगे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, मंथन जारी

By शीलेष शर्मा | Published: November 1, 2020 07:27 AM2020-11-01T07:27:18+5:302020-11-01T07:27:18+5:30

कांग्रेस में कुछ नेता बिहार चुनाव के तुरंत बाद प्रदेश के अध्यक्षों में बदलाव चाहते हैं। वहीं, दूसरे नेताओं का तर्क है कि जनवरी के अंत में नये पार्टी अध्यक्ष को चुना जाना है, इसलिए यह बदलाव नये अध्यक्ष द्वारा किये जायें।

Congress state presidents may changed in many states including Maharashtra, Goa | महाराष्ट्र, गोवा समेत कई राज्यों में बदले जाएंगे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, मंथन जारी

महाराष्ट्र, गोवा समेत कई राज्यों में बदले जाएंगे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के अनेक राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों को बदला जाएगा, पार्टी के नये अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी तैयारी जारीकांग्रेस पहली बार फोटो पहचान पत्र के माध्यम से अध्यक्ष के चुनाव में मतदान कराने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है

कांग्रेस में दूसरे चरण का संघनात्मक फेर बदल करने के लिये मंथन चल रहा है जिसके तहत देश के अनेक राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को बदला जाना है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार जिन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने हैं उनमें अन्य राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र और गोवा भी शामिल हैं। 

पार्टी सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार पार्टी के कुछ नेता बिहार चुनाव के तुरंत बाद यह बदलाव चाहते हैं जबकि दूसरे नेताओं का तर्क है कि जनवरी के अंत में नये पार्टी अध्यक्ष को चुना जाना है अतः यह बदलाव नये अध्यक्ष द्वारा किये जायें।

दरअसल पार्टी के चुनाव आयोग ने नये अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस आयोग के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने सभी कांग्रेस प्रतिनिधियों को पत्र लिख कर उनके फ़ोटोग्राफ़ मांगे हैं ,क्योंकि कांग्रेस पहली बार फोटो पहचान पत्र के माध्यम से अध्यक्ष के चुनाव में मतदान कराने पर गंभीरता से विचार कर रही है ताकि चुनाव की पारदर्शिता पर कोई सवाल खड़ा न हो सके। 

मिस्त्री ने अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं दिये हैं कि अध्यक्ष के चुनाव के लिये पार्टी का महाधिवेशन किन तारीखों में होगा लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार महाधिवेशन जनवरी के अंत में अथवा फ़रवरी के मध्य होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

महाधिवेशन बुलाने का फ़ैसला इस बात पर भी निर्भर करेगा कि उस समय तक कॅरोना महामारी का प्रकोप कितना रहता है। चूंकि पार्टी के अधिकांश नेता राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाये जाने के पक्ष में हैं  बावजूद पार्टी का नेतृत्व राहुल को पारदर्शी चुनाव के ज़रिये ही ज़िम्मेदारी सौंपना चाहता है। 

Web Title: Congress state presidents may changed in many states including Maharashtra, Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे