कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने पंचायत चुनाव परिणामों को उत्साहजनक बताया

By भाषा | Published: September 4, 2021 09:14 PM2021-09-04T21:14:14+5:302021-09-04T21:14:14+5:30

Congress state president Dotasara called the panchayat election results encouraging | कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने पंचायत चुनाव परिणामों को उत्साहजनक बताया

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने पंचायत चुनाव परिणामों को उत्साहजनक बताया

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य के छह जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव के परिणामों को उत्साहजनक बताते हुए शनिवार को कहा कि ये परिणाम मुख्य विपक्षी दल भाजपा के लिए झटका हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य के छह जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के परिणाम शनिवार को जारी किए गए।डोटासरा ने कहा, ‘'छह जिलों के पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ चुनाव जीती है। पंचायत समितियों के 1562 वार्डों में से कांग्रेस के 670 उम्मीदवार विजयी रहे तथा भरतपुर में रणनीति के तहत बिना सिम्बल के 171 प्रत्याशी जो कांग्रेस विचारधारा के निर्दलीय चुनाव लडक़र विजयी रहे हैं।'’उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिये उत्साहजनक तथा संतोषप्रद हैं। उन्होंने कहा कि 78 पंचायत समितियों के लिये सम्पन्न हुए चुनावों में 60 पंचायत समितियों में कांग्रेस पार्टी के प्रधान बनेंगे तथा भाजपा केवल 14 पंचायत समितियों में बमुश्किल बहुमत प्राप्त कर सकी है।उन्होंने कहा कि छह जिलों में हुए चुनावों में से पांच जिलों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले भाजपा नेताओं के लिये यह चुनाव भयंकर झटका है जिससे उनका उबर पाना सम्भव नहीं लगता है।डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ढाई वर्ष के कार्यकाल, जनता के बीच कांग्रेस संगठन द्वारा किये गये कार्य पर मोहर लगाकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी तथा दोगुने उत्साह के साथ आम जनता के हितों के लिये कांग्रेसजन कार्य करेंगे।वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, '‘ इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन व्यक्त करने के लिए जनता जनार्दन का हृदय से आभार और कार्यकर्ताओं को परिश्रम के लिए साधुवाद। जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनावों में विजयी होने वाले प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई।'’पंचायत समिति चुनाव में 40 से अधिक सीट जीतने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इन पंचायती राज चुनावों में आरएलपी के पक्ष में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘'आरएलपी राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है और इस आगाज को अंजाम तक ले जाने में आप सबके सहयोग की जरूरत है इसलिये लोकहित के कार्य करते रहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress state president Dotasara called the panchayat election results encouraging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे