किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस, कल किसानों के स्वाभिमान का दिन : डोटासरा

By भाषा | Published: January 25, 2021 07:02 PM2021-01-25T19:02:20+5:302021-01-25T19:02:20+5:30

Congress stands with farmers, tomorrow is farmers' day: Dotasara | किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस, कल किसानों के स्वाभिमान का दिन : डोटासरा

किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस, कल किसानों के स्वाभिमान का दिन : डोटासरा

जयपुर, 25 जनवरी राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को नयी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि यह किसान के स्वाभिमान का दिन होगा, कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है।

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। इसका जिक्र करते हुए डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल का दिन किसान के स्वाभिमान का दिन होगा। किसान की जीत के लिए हुंकार भरने का दिन होगा। यह पूरी दुनिया देखेगी कि कितनी निर्लज्ज सरकार केंद्र में बैठी है जो गरीब व किसान के वोट लेकर आज उनके ही पेट पर लात मारने का काम कर रही है।’’

डोटासरा ने कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता है तो अब भी समय है कि वह आज रात तक अपने काले कानूनों को वापस ले ले। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान से भी हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली कूच कर चुके हैं। कांग्रेस किसान के साथ खड़ी है। कल का दिन ऐतिहासिक दिन होगा किसान के शक्ति प्रदर्शन का दिन होगा। उसकी ललकार का दिन होगा।’’

कांग्रेस नेता ने इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रकाशित ' खेती का खून' पुस्तिका जारी की। डोटासरा ने कहा, ‘‘इस किताब के माध्यम से बताया गया है कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार किसानों की उपज पर कुछ उद्योगपतियों का कब्जा करवाना चाहती है। किसान को कृषक से मजदूर बनाना चाहती है। क्या-क्या वादे मोदी व राजग ने सत्ता में आने से पहले किए थे। इसकी सारी जानकारी इसमें है।’’

उन्होंने कहा कि एआईसीसी के निर्देश पर इस पुस्तिका को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाए गए कदमों व पहलों को भी इसमें बताया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress stands with farmers, tomorrow is farmers' day: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे