एमएसपी पर मोदी सरकार की घोषणा 'जुमलावाणी' और 'राजनीतिक लॉलीपॉप' है: कांग्रेस

By भाषा | Published: July 4, 2018 06:09 PM2018-07-04T18:09:45+5:302018-07-04T18:09:45+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों से संबंधित समिति ने आज 14 खरीफ फसलों के एमएसपी के प्रस्तावों को स्वीकृत किया।

Congress spokeperson Randeep Surjewala Slams Narendra modi goverment for Cheating on MSP | एमएसपी पर मोदी सरकार की घोषणा 'जुमलावाणी' और 'राजनीतिक लॉलीपॉप' है: कांग्रेस

एमएसपी पर मोदी सरकार की घोषणा 'जुमलावाणी' और 'राजनीतिक लॉलीपॉप' है: कांग्रेस

नई दिल्ली, 4 जुलाई: कांग्रेस ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की सरकार की घोषणा को 'जुमलावाणी' और 'राजनीतिक लॉलीपॉप' करार देते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों में किसानों की हालात बहुत ज्यादा खराब हुई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'समर्थन मूल्य की 'जुमलावाणी' है। यह ऊंट के मुंह में जीरा है। 

वादा था कि 'लागत+50' समर्थन मूल्य देंगे लेकिन अब जुमला गढ़ कर धोखा दिया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'मई, 2014 में जुमलावाणी कर मोदी जी ने देश के अन्नदाता किसान का समर्थन तो हासिल कर लिया, पर चार सालों से फसलों पर 'न्यूनतम समर्थन मूल्य' की बिसात पर कभी खरे नहीं उतरे। अब हार की कगार पर खड़ी मोदी सरकार एक बार फिर ‘राजनैतिक लॉलीपॉप’ के नए जुमले गढ़ रही है।'

ये भी पढ़ें: लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने की डीन और टीचरों की पिटाई, सीएम योगी को काला झण्डा दिखाने की वजह से लगा था प्रतिबंध

सुरजेवाला ने दावा किया, 'सच तो यह है कि किसान को 49 महीने में न समर्थन मूल्य मिला, न मेहनत की कीमत। न कर्ज से मुक्ति मिली, न अथक परिश्रम का सम्मान। न खाद/कीटनाशक दवाई/बिजली/डीज़ल की कीमतें कम हुईं और न ही हुआ फसल के बाजार भावों का इंतजाम। किसान कह रहा है कि केवल 'जुमलों' और 'कोरी झूठ' से पेट नहीं भर सकता।' दरअसल, सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) आज 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया। इससे सरकारी खजाने पर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बोझ आएगा।

ये भी पढ़ें: LG बैजल बनाम AAP सरकार विवाद: SC के फैसले पर सोशल मीडिया पर आए ऐसे मजेदार रिएक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों से संबंधित समिति ने आज 14 खरीफ फसलों के एमएसपी के प्रस्तावों को स्वीकृत किया। सरकार ने यह निर्णय ऐसे समय लिया है जबकि कृषि उपजों के दाम गिरने से किसान परेशान हैं और आम चुनाव एक साल के अंदर होने वाले हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Congress spokeperson Randeep Surjewala Slams Narendra modi goverment for Cheating on MSP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे