सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिली, चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी, ईडी ने जारी किया है नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 20, 2022 07:09 PM2022-06-20T19:09:28+5:302022-06-20T19:10:47+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 75 वर्षीय सोनिया गांधी को गत 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Congress Sonia Gandhi discharged Sir Ganga Ram Hospital and advised take rest tweeted Jairam Ramesh 23 june ed notice | सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिली, चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी, ईडी ने जारी किया है नोटिस

सोनिया गांधी को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। (file photo)

Highlightsघर पर आराम करने की सलाह दी गई है।कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष को आज शाम सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।सोनिया गांधी की श्वास नली में ‘फंगल संक्रमण’ है, जिसका उपचार किया गया।

नई दिल्लीः  कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई। चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 75 वर्षीय सोनिया गांधी को गत 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। रमेश ने कहा, ‘‘कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष को आज शाम सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।’’

कांग्रेस के अनुसार, अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद पता चला था कि सोनिया गांधी की श्वास नली में ‘फंगल संक्रमण’ है, जिसका उपचार किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था। जांच एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के समक्ष सोमवार को फिर पेश हुए। 

Web Title: Congress Sonia Gandhi discharged Sir Ganga Ram Hospital and advised take rest tweeted Jairam Ramesh 23 june ed notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे