कांग्रेस ने गलवान की घटना की बरसी पर जवानों की शहादत को याद किया

By भाषा | Published: June 15, 2021 05:20 PM2021-06-15T17:20:16+5:302021-06-15T17:20:16+5:30

Congress remembers martyrdom of soldiers on the anniversary of Galwan incident | कांग्रेस ने गलवान की घटना की बरसी पर जवानों की शहादत को याद किया

कांग्रेस ने गलवान की घटना की बरसी पर जवानों की शहादत को याद किया

नयी दिल्ली, 15 जून कांग्रेस ने गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की हिंसक झड़प की बरसी पर मंगलवार को जवानों की शहादत को याद किया और कहा कि इस घटना को लेकर सरकार को देश की जनता के समक्ष अभी कई स्पष्टीकरण देने हैं।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘मैं गलवान में पीएलए के सैनिकों के साथ झड़प में अपना जीवन बलिदान करने वाले बिहार रेजीमेंट के 20 जवानों को याद करने में इस कृतज्ञ राष्ट्र के साथ खुद को शामिल करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना को लेकर कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिले और सरकार को जनता के समक्ष कई स्पष्टीकरण देने हैं।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘गलवान में देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को सादर नमन। हमारे 20 योद्धाओं को शहीद हुए 1 साल हो गया। चीनी आज भी हमारी ज़मीन पर जबरन क़ाबिज़ हैं। मोदी सरकार देश की रक्षा में विफल रही है।’’

पार्टी ने ‘गलवान के शहीदों के लिए न्याय’ की मांग करते हुए सोशल मीडिया अभियान भी चलाया।

गौरतलब है कि पिछले साल 14-15 जून की दरम्यानी रात पीएलए के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए । बाद में कई खबरों के माध्यम से यह जानकारी सामने आई कि इस झड़प में चीन के भी कई सैनिक मारे गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress remembers martyrdom of soldiers on the anniversary of Galwan incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे