कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में खड़गे, राहुल गांधी समेत 40 नेताओं के नाम

By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2023 02:46 PM2023-01-28T14:46:43+5:302023-01-28T15:01:22+5:30

स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, पीजी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल के सीएम एसएस सुक्खू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। 

Congress releases a list of star campaigners for Tripura Assembly Polls | कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में खड़गे, राहुल गांधी समेत 40 नेताओं के नाम

कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में खड़गे, राहुल गांधी समेत 40 नेताओं के नाम

Highlightsसूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत 40 नाम शामिल60 विधानसभा क्षेत्रों वाले इस राज्य में मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को की जाएगी

नई दिल्ली: आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Polls 2023) को लेकर सभी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी कर दिया है। इस सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल के सीएम एसएस सुक्खू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। 

60 विधानसभा क्षेत्रों वाले इस राज्य में मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को की जाएगी। जबकि उम्मीदवार 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 जनवरी को की जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि दो फरवरी है। चुनाव आयोग के अनुसार, 28,13,478 मतदाता आगामी चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। अंतिम मतदाता सूची में रिकॉर्ड 65,044 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है।

बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सबसे अधिक चुनावी सभाएं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही होगी। इन तीनों ही राज्यों में सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा के प्रमुख स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक योगी आदित्यनाथ हर राज्य के चुनाव प्रचार में भाजपा का एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं। गुजरात और हिमाचल के चुनावों में भी बीते साल वह चुनाव प्रचार करने गए थे।

Web Title: Congress releases a list of star campaigners for Tripura Assembly Polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे