कांग्रेस की बागी रमा देवी ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जयपुर जिला प्रमुख सीट जीती
By भाषा | Updated: September 6, 2021 19:27 IST2021-09-06T19:27:35+5:302021-09-06T19:27:35+5:30

कांग्रेस की बागी रमा देवी ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जयपुर जिला प्रमुख सीट जीती
जयपुर, छह सितंबर जिला परिषद सदस्य के रूप में कांग्रेस से जीत दर्ज कर भाजपा में शामिल उम्मीदवार ने सोमवार को जयपुर जिला प्रमुख के घोषित चुनाव परिणाम में अपने प्रतिद्वंदी को एक वोट से हराकर जीत दर्ज की है।
सोमवार को हुए जिला प्रमुख के चुनाव से कुछ घंटों पहले चाकसू विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 17 से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर जिला परिषद के सदस्य के रूप में जीत दर्ज करने वाली रमा देवी भाजपा में शामिल हुईं और कांग्रेस उम्मीदवार सरोज देवी को एक मत से पराजित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।