केजरीवाल सरकार की टीकाकरण नीति के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 22:32 IST2021-06-07T22:32:59+5:302021-06-07T22:32:59+5:30

Congress protested against vaccination policy of Kejriwal government | केजरीवाल सरकार की टीकाकरण नीति के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

केजरीवाल सरकार की टीकाकरण नीति के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, सात जून कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने अरविंद केजरीवाल सरकार की कोरोना रोधी टीकाकरण नीति का विरोध करते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया और सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाने की मांग की।

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अक्षरधाम में बने टीकाकरण केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं अभिषेक दत्त, अली मेहंदी, मुदित अग्रवाल, जयकिशन, अलका लांबा, अमृता धवन और कई अन्य को हिरासत में ले लिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोविड संबंधी दिशानिर्देश का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस के नेता एकत्र हुए थे, इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुफ्त टीकाकरण की मांग करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का घेराव करने का प्रयास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress protested against vaccination policy of Kejriwal government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे