महंगाई, GST, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू, राहुल गांधी ने कहा- लोकतंत्र की हत्या हो रही

By अनिल शर्मा | Published: August 5, 2022 09:44 AM2022-08-05T09:44:30+5:302022-08-05T10:17:31+5:30

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, आज पूरे देश में कांग्रेस महंगाई को लेकर आवाज उठा रही है। सरकार देश में तानाशाही रवैया अपनाई हुई है इसलिए हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं।

Congress protest PM residence gherao section 144 will implemented in New Delhi district | महंगाई, GST, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू, राहुल गांधी ने कहा- लोकतंत्र की हत्या हो रही

महंगाई, GST, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू, राहुल गांधी ने कहा- लोकतंत्र की हत्या हो रही

Highlightsवरिष्ठ कांग्रेस सांसद और नेता संसद से राष्ट्रपति भवन तक कूच करेंगेकांग्रेस के अन्य नेता AICC मुख्यालय से प्रधानमंत्री निवास का घेराव करेंगे प्रदर्शन शुरू होते ही कई कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी आज बेरोजगारी और महंगाई को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों ने विजय चौक पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जंतर-मंतर के अलावा नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है। इस बीच खबर है कि कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस देश ने 70 साल में बनाया उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया। आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है बल्कि 4 लोगों की तानाशाही है। कांग्रेस सांसद ने कहा- हम महंगाई, बेरोजगारी और समाज को जो बांटा जा रहा है उसका मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता।

रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस सांसद और नेता संसद से राष्ट्रपति भवन तक कूच करेंगे और वहीं कांग्रेस के अन्य नेता AICC मुख्यालय से प्रधानमंत्री निवास का घेराव करेंगे। बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में इकट्ठा हुए थे। प्रदर्शन शुरू होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, आज पूरे देश में कांग्रेस महंगाई को लेकर आवाज उठा रही है।

हम अंग्रेजों से भी बुरा दौर देख रहे हैंः कांग्रेस

अनिल चौधरी ने कहा कि हम अंग्रेजों से भी बुरा दौर देख रहे हैं। उन्होंने कहा, सरकार देश में तानाशाही रवैया अपनाई हुई है इसलिए हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अंग्रेजों से बुरा दौर देख रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें अपने कार्यालयों के अंदर सीमित कर दिया जा रहा है। लोग जमीन पर पैर रखते हैं उससे पहले पुलिस उठा कर ले जाती है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श

उधर, कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी किया है। परामर्श में कहा गया है कि लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को यातायात प्रभावित रहने की आशंका है। पुलिस ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है और प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ वाले संभावित स्थानों के आधार पर मार्ग परिवर्तन का सुझाव दिया जाएगा।

परामर्श के अनुसार, नयी दिल्ली जिले में यातायात की सुगम आवाजाही की सुविधा के लिए बसें धौला कुआं, रिज रोड, शंकर रोड, पंचकुइयां रोड, चेम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड, मथुरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू, मोती बाग लाल बत्ती (शांति पथ) से आगे प्रतिबंधित रहेंगी।

Web Title: Congress protest PM residence gherao section 144 will implemented in New Delhi district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे