वीडियो: शहीद जवानों को ये कैसी श्रद्धांजलि! शोक कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जम कर उड़ाये नोट

By विनीत कुमार | Published: February 23, 2019 12:34 PM2019-02-23T12:34:21+5:302019-02-23T12:34:21+5:30

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

congress party workers shower currency on virendra Rawat at tribute ceremony on pulwama attack | वीडियो: शहीद जवानों को ये कैसी श्रद्धांजलि! शोक कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जम कर उड़ाये नोट

वीडियो: शहीद जवानों को ये कैसी श्रद्धांजलि! शोक कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जम कर उड़ाये नोट

पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने में जुटी कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें अब उत्तराखंड से आये एक वीडियो से बढ़ सकती है। दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ता उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत के ऊपर जमकर नोटों की बारिश करते दिखे।

यह वीडियो उत्तराखंड के रूड़की का है। इस दौरान वीरेंद्र वहां खड़े होकर मुस्कुराते रहे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने की भी कोशिश नहीं की। इस वीडियो में वीरेंद्र उस मंच के सामने खड़े दिखे जहां संगीत से जुड़े कुछ लोग बैठकर गाना गा रहे हैं। 


इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने कहा, 'यह कार्यक्रम सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था जिन्होंने पुलवामा में एक आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी। यह 56 इंच वाले शेर (पीएम नरेंद्र मोदी) को जगाने का प्रयास था। पीएम को दुश्मनों को शांत करने के लिए कदम उठाने चाहिए।'

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाये थे कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार की शूटिंग में व्यस्त थे और दूसरे बीजेपी नेताओं ने भी उस दिन अपनी चुनावी रैलियां जारी रखी थी।

Web Title: congress party workers shower currency on virendra Rawat at tribute ceremony on pulwama attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे