कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की आज बैठक, 'लेटर बम' फोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी होंगे मौजूद

By विनीत कुमार | Published: September 8, 2020 09:01 AM2020-09-08T09:01:03+5:302020-09-08T09:01:03+5:30

कांग्रेस की आज पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक होगी। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। CWC की हंगामेदार बैठक के बाद कांग्रेस की ये पहली बैठक होगी।

Congress Parliamentary strategy group meeting before parliament session | कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की आज बैठक, 'लेटर बम' फोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी होंगे मौजूद

कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की आज बैठक (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की आज बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंगसंसद में सरकार को घेरने पर होगी चर्चा, CWC की हंगामेदार बैठक के बाद कांग्रेस की ये पहली बैठक

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज संसदीय रणनीति समूह (Parliamentary Strategy Group) की एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करेंगी। ये 24 अगस्त को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद पहली बैठक है। इस बैठक के दौरान सोनिया गांधी उन नेताओं से भी चर्चा करेंगी जिनकी चिट्ठी ने पिछले महीने पार्टी में काफी उथल-पुछल मचा दी थी। 

इन नेताओं ने पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग करते हुए पार्टी में चुनाव सहित कई अहम बदलावों की मांग करते हुए चिट्ठी लिखी थी। इसे लेकर मीडिया में भी खूब चर्चा हुई थी। साथ ही CWC की बैठक में ये मुद्दा छाया रहा था और ये खूब हंगामेदार रहा था। 

चिट्ठी पर जिन 23 नेताओं के हस्ताक्षर थे, उनमें गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा शामिल थे। ये नेता पार्टी के संसदीय रणनीति समूह का भी हिस्सा हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस बैठक में क्या CWC की बैठक का भी असर पड़ता है।

14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र पर चर्चा

कोरोना संकट के बीच संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है। कांग्रेस इस सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद जारी किए गए कई अध्यादेशों पर अपनी राय रख सकती है। इसमें पीएम केयर फंड भी शामिल है। कांग्रेस इस पर विरोध दर्ज करा सकती है।

सूत्रों के अनुसार हालांकि, अन्य कई अध्यादेशों पर कांग्रेस का समर्थन रहेगा। सांसदों के वेतन में कटौकी का पार्टी समर्थन करेगी लेकिन कोरोना संकट में MPLAD (सासंद निधि) को रोके जाने पर कांग्रेस विरोध दर्ज करा सकती है।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी 'किसानों के लिए एक राष्ट्र, एक बाजार' का भी विरोध करेगी। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर पार्टी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेगी। इन विषयों में बढ़ता कोरोना संक्रमण, मंद अर्थव्यवस्था और लद्दाख में चीन के अतिक्रमण के मुद्दे शामिल रह सकते हैं।

Web Title: Congress Parliamentary strategy group meeting before parliament session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे