कांग्रेस की कमान संभालने के लिए पार्टी नेताओं ने लगाई सोनिया गांधी से गुहार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 12, 2019 07:57 AM2019-07-12T07:57:34+5:302019-07-12T07:57:34+5:30

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के सभी सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कर्नाटक की घटना को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में सोनिया और राहुल भी शामिल थे.

Congress old leaders wants Sonia Gandhi back president | कांग्रेस की कमान संभालने के लिए पार्टी नेताओं ने लगाई सोनिया गांधी से गुहार

पार्टी में हो रही भगदड़ को रोकने के लिए नेताओं ने गुहार लगाई कि सोनिया गांधी कमान संभालें.

कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) सरकार पर मंडरा रहे खतरे और गोवा में कांग्रेस में दो फाड़ हो जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में पार्टी के भविष्य को लेकर उभरी चिंता के बीच आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी से गुहार लगाई कि पार्टी बचाने के लिए वह पार्टी की कमान संभालें ताकि पार्टी में हो रही भगदड़ को रोका जा सके.

उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार अहमद पटेल ,आनंद शर्मा सहित दूसरे नेताओं को सोनिया ने उनकी गुहार पर सीधे तो कोई उत्तर नहीं दिया लेकिन इन नेताओं को कर्नाटक के संकट को हल करने में राज्य के नेताओं की मदद करने को कहा. सूत्रों के अनुसार सोनिया के इशारे के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता बेंगलुरु में डेरा डाले गुलामनबी आजाद ,के.सी. वेणुगोपाल ,बी. के. हरिप्रसाद से सीधा संपर्क बनाए हुए हैं तथा समूचे घटनाक्रम की जानकारी सोनिया गांधी को मुहैया करा रहे हैं.

हालांकि आजाद और हरिप्रसाद को दिल्ली वापस लौटने को कह दिया गया है क्योंकि पार्टी के रणनीतिकारों ने बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कराने की रणनीति बनाई है यदि वह वापस पार्टी में नहीं लौटते हैं. नेतृत्व विहीन कांग्रेस की पहली चिंता कर्नाटक में भाजपा के 'ऑपरेशन कमल' को विफल करना है ,संभवतय उसी के बाद तय होगा कि पार्टी की कमान किसे सौंपी जाए.

सोनिया-राहुल सहित कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के सभी सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कर्नाटक की घटना को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में सोनिया और राहुल भी शामिल थे. सांसदों के हाथों में तख्तियां थी जिन पर लिखा था 'लोकतंत्र बचाओ.' इसी के साथ संसद के दोनों सदनों में भी पार्टी सांसदों ने हंगामे के साथ अपना विरोध दर्ज कराया और राज्य सभा में वाकआउट किया.

Web Title: Congress old leaders wants Sonia Gandhi back president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे