Congress President Poll: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया किस कारण से लड़ रहे हैं अध्यक्ष पद का चुनाव

By रुस्तम राणा | Published: October 2, 2022 05:56 PM2022-10-02T17:56:31+5:302022-10-02T18:02:47+5:30

मल्लिकार्जुन ने कहा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मेरे नामांकन का समर्थन किया है। पार्टी के कई नेताओं ने मुझसे कहा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। उन्हीं के प्रोत्साहन से मैं आज चुनाव लड़ रहा हूं।

Congress MP Mallikarjun Kharge tells the reason why he is contesting Congress President election | Congress President Poll: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया किस कारण से लड़ रहे हैं अध्यक्ष पद का चुनाव

Congress President Poll: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया किस कारण से लड़ रहे हैं अध्यक्ष पद का चुनाव

Highlightsउन्होंने कहा, पार्टी के कई नेताओं ने मुझसे कहा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिएखड़गे ने कहा, अब कोई G23 शिविर नहीं है, एकजुट होकर लड़ रहे हैं चुनाव

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि वह किस कारण से पार्टी का चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस सांसद के मुताबिक वह कांग्रेस की विचारधारा को बचाने के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के कई नेताओं की यह इच्छा थी कि जब गांधी परिवार को कोई सदस्य चुनाव (कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव) नहीं लड़ना चाहता है तो किसी भी हालत में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को बचाने के लिए, भाजपा और आरएसएस के उसूलों को रोकने के लिए हमें कुछ न कुछ करना पड़ेगा। 

उन्होंने आगे कहा, उन्हीं नेताओं ने मुझे कहा कि आप इस चुनाव में एक उम्मीदवार के रूप में खड़े हो जाइए। इस दृष्टि से मैं चुनाव लड़ रहा हूं। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के शीर्ष पद के लिए हो रहे चुनाव की रेस में आखिरी वक्त पर आए। उनसे पहले दिग्विजय सिंह का नाम सामने आ रहा था, लेकिन उन्होंने बाद में खड़गे का प्रस्तावक बनने का ऐलान कर दिया। 

मल्लिकार्जुन ने कहा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मेरे नामांकन का समर्थन किया है। पार्टी के कई नेताओं ने मुझसे कहा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। उन्हीं के प्रोत्साहन से मैं आज चुनाव लड़ रहा हूं। वहीं उनके अपोजिट चुनावी मैदान में उतरे शशि थरूर जो कि जी23 के सदस्य के रूप में देखे जाते हैं। उनको लेकर खड़गे ने कहा, अब कोई G23 शिविर नहीं है। सभी नेता के एकजुट रहने और भाजपा-आरएसएस के खिलाफ लड़ने के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं। यही कारण है कि वे मेरा समर्थन कर रहे हैं। 

वहीं नागपुर में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने एकबार फिर से पार्टी में बदलाव की बात कही। उन्होंने कहा, हम दुश्मन नहीं हैं, यह युद्ध नहीं है। यह हमारी पार्टी के भविष्य का चुनाव है। खड़गे जी कांग्रेस पार्टी के टॉप 3 नेताओं में आते हैं। उनके जैसे नेता बदलाव नहीं ला सकते और मौजूदा व्यवस्था को जारी रखेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीद के मुताबिक बदलाव लाऊंगा। 

Web Title: Congress MP Mallikarjun Kharge tells the reason why he is contesting Congress President election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे