कांग्रेस सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी ने किया बर्खास्त, पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए हुई कार्रवाई

By रुस्तम राणा | Published: February 3, 2023 03:52 PM2023-02-03T15:52:31+5:302023-02-03T16:24:34+5:30

कांग्रेस के मुताबिक परनीत कौर पर यह कार्रवाई पार्टी के खिलाफ गतिविधि में शामिल होने और बीजेपी की सहायता करने के लिए की गई है।

Congress MP from Patiala Preneet Kaur suspended from the party with immediate effect | कांग्रेस सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी ने किया बर्खास्त, पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए हुई कार्रवाई

कांग्रेस सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी ने किया बर्खास्त, पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए हुई कार्रवाई

Highlightsकांग्रेस पार्टी कौर को तीन दिनों के भीतर शॉ कॉज नोटिस का जवाब देने के लिए कहा हैइस नोटिस में कांग्रेस ने पूछा है कि वह बताएं कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निलंबित किया जाएउनके खिलाफ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने की थी शिकायत

चंडीगढ़: कांग्रेस की पटियाला से लोकसभा सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के मुताबिक परनीत कौर पर यह कार्रवाई पार्टी के खिलाफ गतिविधि में शामिल होने और बीजेपी की सहायता करने के लिए की गई है। इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें तीन दिनों के भीतर शॉ कॉज नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है। इस नोटिस में कांग्रेस ने पूछा है कि वह बताएं कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निलंबित किया जाए।   

पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने कौर को निलंबित करने का फैसला करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए। अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शिकायत की थी कि कौर भाजपा की मदद करने के मकसद से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ऐसी ही शिकायत की थी। 

Web Title: Congress MP from Patiala Preneet Kaur suspended from the party with immediate effect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे