'राष्ट्रपत्नी' कहने पर अधीर रंजन चौधरी ने महामहिम द्रौपदी मुर्मू से चिट्ठी लिखकर मांगी माफी, कहा- जुबान फिसल गई थी, मांफ कर दो

By रुस्तम राणा | Published: July 29, 2022 07:08 PM2022-07-29T19:08:32+5:302022-07-29T19:39:38+5:30

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लिखा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने की वजह से हुआ। मैं आपसे क्षमा मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। 

Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury tenders apology to President Droupadi Murmu over "Rashtrapatni" remark | 'राष्ट्रपत्नी' कहने पर अधीर रंजन चौधरी ने महामहिम द्रौपदी मुर्मू से चिट्ठी लिखकर मांगी माफी, कहा- जुबान फिसल गई थी, मांफ कर दो

'राष्ट्रपत्नी' कहने पर अधीर रंजन चौधरी ने महामहिम द्रौपदी मुर्मू से चिट्ठी लिखकर मांगी माफी, कहा- जुबान फिसल गई थी, मांफ कर दो

Highlightsकांग्रेसी नेता ने चिट्ठी में महामहिम से अपनी गलती को स्वीकार करने का किया अनुरोधटिप्पणी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से की थी माफी की मांग

नई दिल्ली: 'राष्ट्रपत्नी' कहने को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर उनसे माफी मांगी है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता ने चिट्ठी में लिखा है, आप जिस पद पर हैं उसके लिए गलती से अनुचित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए लिखकर खेद व्यक्त कर रहा हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने की वजह से हुआ। मैं आपसे क्षमा मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। 

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी पार्टी के नेता की टिप्पणी के बाद माफी मांगने की भी मांग की थी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कई मुद्दों पर अपनी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए देश की प्रथम महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए "राष्ट्रपत्नी" शब्द का इस्तेमाल किया था।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं इंतजार कर रहा हूं कि बीजेपी मुझे आतंकवादी घोषित करे और मुझे यूएपीए के तहत गिरफ्तार करे। वे आदिवासियों के चैंपियन बनना चाहते हैं, लेकिन छिपाते हैं कि हत्याएं कैसे हो रही हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में लाए गए कानूनों में बदलाव किया जा रहा है। वे आदिवासियों के खिलाफ काम कर रहे हैं।

Web Title: Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury tenders apology to President Droupadi Murmu over "Rashtrapatni" remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे