सनातन धर्म को लेकर डीएमके नेता के बयान का कांग्रेस विधायक ने किया समर्थन, कहा- "तमाम कुरीतियों के खिलाफ इंडिया बना..."

By एस पी सिन्हा | Published: September 12, 2023 05:01 PM2023-09-12T17:01:55+5:302023-09-12T17:03:57+5:30

सनातन धर्म के नाम पर देश में जो अराजकता का माहौल बनाया गया है। तमिलनाडु सरकार के मंत्री ने जो बात कही है वह बिल्कुल सही है।

Congress MLA supported DMK leader statement regarding Sanatan Dharma said India should be built against all evils | सनातन धर्म को लेकर डीएमके नेता के बयान का कांग्रेस विधायक ने किया समर्थन, कहा- "तमाम कुरीतियों के खिलाफ इंडिया बना..."

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

पटना: विपक्ष के नेताओं द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर देश में सियासत गर्म हो गई है। भाजपा समेत एनडीए के तमाम दल इस बात को कह रहे हैं कि विपक्ष सनातन धर्म को गाली देकर केंद्र की सत्ता तक पहुंचना चाह रहा है।

सनातन धर्म को लेकर दिए जा रहे विवादित बयान के बीच डीएमके के ही एक और नेता के. पोनमुडी स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि इंडिया गठबंधन की उत्पत्ति ही सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हुआ है। के. पोनमुडी के इस बयान का बिहार कांग्रेस ने समर्थन किया है। 

कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा है कि के. पोनमुडी ने बिल्कुल सही बयान दिया है। पिछले 9 वर्षों से देश में मोदी मेड संविधान का लागू करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा चलाए गए तमाम कुरितियों के खिलाफ इंडिया गठबंधन बना है।

सनातन धर्म के नाम पर देश में जो अराजकता का माहौल बनाया गया है। तमिलनाडु सरकार के मंत्री ने जो बात कही है वह बिल्कुल सही है। इसबीच जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है।

कौन क्या बोल रहा है इसका कोई मतलब नहीं है। भाजपा पहले हिंदू की बात करती थी अब सनातन की बात कर रही है। भाजपा शासित प्रदेशों में 1600 से ज्यादा मंदिर तोड़े गए। अपवाद संवाद नहीं हो सकता, किसी के व्यक्तिगत बयान से इंडिया गठबंधन सहमत नहीं हो सकता। वहीं भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मंत्री के बयान से विपक्ष की मंशा साफ हो गई है।

राहुल गांधी और सोनिया गांधी को खुश करने के चक्कर में घमंडिया गठबंधन के लोग देश के सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।

उनकी यह कोशिश घमिंडिया गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। मुगल और अंग्रेज जब सनातन को खत्म नहीं कर पाए तो घमंडिया गठबंधन किस खेत की मूली है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग इस तरह की बयानबाजी से बाज आएं।

Web Title: Congress MLA supported DMK leader statement regarding Sanatan Dharma said India should be built against all evils

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे