गन्ने लेकर विस पहुंचे कांग्रेस विधायक

By भाषा | Updated: December 22, 2020 18:22 IST2020-12-22T18:22:09+5:302020-12-22T18:22:09+5:30

Congress MLA reached Vis with sugarcane | गन्ने लेकर विस पहुंचे कांग्रेस विधायक

गन्ने लेकर विस पहुंचे कांग्रेस विधायक

देहरादून, 22 दिसंबर गन्ना मूल्य को लेकर उत्तराखंड के कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हरिद्वार जिले के कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन समेत कई अन्य विधायक हाथों में गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे और गेट के अंदर जाने की कोशिश की। हांलांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

रोके जाने पर कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत आदि विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार के इस वर्ष के लिए गन्ना मूल्य घोषित न करने के कारण किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और उनका उत्पीड़न हो रहा है।

उन्होंने सरकार से तत्काल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। बाद में, उन्होंने सदन के अंदर भी यह मामला उठाते हुए इस पर तत्काल चर्चा की मांग की। हांलांकि, अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें बाद में यह मुद्दा उठाने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MLA reached Vis with sugarcane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे