कांग्रेस नेता शिवकुमार आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश हुए

By भाषा | Updated: December 3, 2019 06:08 IST2019-12-03T06:08:21+5:302019-12-03T06:08:21+5:30

कांग्रेस के संकटमोचक शिवकुमार को हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था जहां वह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर धनशोधन के मामले में बंद थे। भाषा जोहेब दिलीप दिली

Congress leader Shivkumar appeared before Income Tax Department officials | कांग्रेस नेता शिवकुमार आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश हुए

कांग्रेस नेता शिवकुमार आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश हुए

Highlightsकांग्रेस नेता डी के शिवकुमार कथित कर चोरी मामले में सोमवार को आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश हुए। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार कथित कर चोरी मामले में सोमवार को आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश हुए। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

शिवकुमार के छोटे भाई तथा सांसद डी के सुरेश ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हां, आयकर विभाग के अधिकारियों ने शिवकुमार को तलब किया। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिये बुलाया है।"

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शिवकुमार ने अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने से छूट मांगी थी क्योंकि उन्हें पांच दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रचार करना है, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें छूट नहीं दी और उनके सामने पेश होने के लिये कहा।

अगले कुछ दिनों में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी अधिकारियों के सामने पेश हो सकते हैं। कांग्रेस के संकटमोचक शिवकुमार को हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था जहां वह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर धनशोधन के मामले में बंद थे। भाषा जोहेब दिलीप दिली

Web Title: Congress leader Shivkumar appeared before Income Tax Department officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे