कांग्रेस नेता का दावा, हम तीन तलाक विधेयक को राज्यसभा में नहीं होने देंगे पारित

By भाषा | Published: December 29, 2018 08:19 PM2018-12-29T20:19:39+5:302018-12-29T20:19:39+5:30

लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक का विधेयक पारित हुआ था। अगले हफ्ते राज्यसभा द्वारा इस पर विचार किए जाने की उम्मीद है। 

Congress leader says triple talaq Bill not passed in rajya sabha | कांग्रेस नेता का दावा, हम तीन तलाक विधेयक को राज्यसभा में नहीं होने देंगे पारित

कांग्रेस नेता का दावा, हम तीन तलाक विधेयक को राज्यसभा में नहीं होने देंगे पारित

कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने यहां शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) विधेयक को इसके मौजूदा रूप में राज्यसभा में पारित नहीं होने देगी। 

वेणुगोपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अन्य दलों को साथ लेकर विधेयक को इसके मौजूदा रूप में पारित नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में जब यह विधेयक पेश किया गया था तब 10 विपक्षी दल इसके खिलाफ खुल कर सामने आए थे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां तक कि अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस ने भी इस विधेयक का खुल कर विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि अन्नाद्रमुक ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार का समर्थन किया है। 

उन्होंने कहा कि यह विधेयक महिलाओं को सशक्त करने में मदद नहीं करेगा। 

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को लोकसभा में यह विधेयक पारित हुआ था। अगले हफ्ते राज्यसभा द्वारा इस पर विचार किए जाने की उम्मीद है। 

उन्होंने यह भी कहा कि इस विधेयक को लेकर कांग्रेस नीत संप्रग या केरल में पार्टी नीत यूडीएफ में कोई भ्रम नहीं है। 

Web Title: Congress leader says triple talaq Bill not passed in rajya sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे