बाहुबली विधायक अनंत सिंह की और बढ़ी मुश्किलें, अब कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजो सिंह हत्याकांड से भी जुड़ा नाम

By एस पी सिन्हा | Published: September 3, 2019 06:33 PM2019-09-03T18:33:48+5:302019-09-03T18:46:29+5:30

बिहारः कुख्‍यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की सुपारी देने से जुड़े वायरल ऑडियो में अनंत सिंह की आवाज होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उनका वॉयस सैंपल लिया है.

Congress leader Rajo Singh murder case: mla anant singh audio viral in this case | बाहुबली विधायक अनंत सिंह की और बढ़ी मुश्किलें, अब कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजो सिंह हत्याकांड से भी जुड़ा नाम

File Photo

Highlights. एके-47 और हैंड ग्रेनेड के मामले में बुरी तरह फंसे अनंत सिंह का नाम अब कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व मंत्री राजो सिंह हत्याकांड से भी जुड़ता जा रहा है. राजो सिंह की हत्या से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें सुनी जा रही आवाज अनंत सिंह की बताई जा रही है.

बिहार में मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. एके-47 और हैंड ग्रेनेड के मामले में बुरी तरह फंसे अनंत सिंह का नाम अब कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व मंत्री राजो सिंह हत्याकांड से भी जुड़ता जा रहा है. राजो सिंह की हत्या से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें सुनी जा रही आवाज अनंत सिंह की बताई जा रही है. हालांकि अभी जांच के बाद हीं स्पष्ट तौर कहा जा सकता है कि सच्चाई क्या है? अब पुलिस उनकी वॉयस सैंपल से यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि आवाज सही में अनंत सिंह की है या नही.

वहीं, कुख्‍यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की सुपारी देने से जुड़े वायरल ऑडियो में अनंत सिंह की आवाज होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उनका वॉयस सैंपल लिया है. इसके बाद उनके पैतृक घर से एके-47 व हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए. इस मामले में वे अभी जेल में हैं. 

यहां उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजो सिंह की हत्या नौ सितंबर 2005 को उस वक्त गोली मारकर कर दी गई थी, जब वे देर शाम जिला कांग्रेस कार्यालय में लोगों से मिल रहे थे. वायरल ऑडियो में इस बात का जिक्र है कि किस तरह राजो सिंह को धमकी दी गई और फिर उनकी हत्या करवा दी गई. 

ऑडियो में जो आवाज है वह मोकामा के विधायक अनंत सिंह की कही जा रही है. इसमें एक सांसद का नाम भी लिया जा रहा है. वहीं, इस वायरल ऑडियो पर सफाई देते हुए अनंत सिंह के विधायक प्रतिनिधि बंटू सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से फर्जी है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. ऑडियो को काट-काटकर और जोड़कर बनाया गया है.

वहीं, अनंत सिंह के समर्थक बंटू सिंह ने एक बार फिर नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार और सांसद ललन सिंह पर अपराधियों से सांठगांठ रखने के आरोप लगाया है. अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर संवाददाता सम्मेलन करते हुए बंटू सिंह ने इन सारी बातों का खुलासा किया है. 

बंटू सिंह ने साफ तौर से सांसद ललन सिंह और मंत्री नीरज कुमार पर कुख्यात अपराधी सोनू सिंह के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कई फोटो जारी की है. इसके साथ ही बंटू सिंह ने नीतीश सरकार से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिरकार ललन सिंह के समर्थक के हाथों में एके-47 वाला वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक उस पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुआ?

बंटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे विश्वसनीय ललन सिंह और नीरज कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बाढ कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति की हत्या करने वाले अपराधी सोनू सिंह के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कई तस्वीरें जारी की है. राजनीतिक कार्यक्रमों में मंच साझा करते हुए कुख्यात अपराधी सोनू सिंह के साथ तस्वीर भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. 

बंटू सिंह ने बताया कि ललन सिंह और नीरज कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा पाने वाले कार्यकर्ता कन्हैया कुमार को धमकी दी थी. उसके अगले ही दिन कन्हैया की हत्या हो गई थी. बंटू ने बताया कि जब कन्हैया को गोली लगी थी तो उसने बंटू सिंह को कॉल करके गोली मारने वाले लोगों का नाम बताया था. 

इस बात की जानकारी बंटू सिंह ने लिपि सिंह के साथ-साथ बिहार पुलिस के आला अधिकारियों को भी दी थी. उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. बंटू सिंह ने ये भी कहा कि जिस तरह से वह विधायक अनंत सिंह के विरोधियों के खिलाफ सबूत मीडिया के समक्ष दे रहे हैं, उस कारण उनकी हत्या की भी साजिश रची जा रही है. इस बात को लेकर उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंप दिया है.

Web Title: Congress leader Rajo Singh murder case: mla anant singh audio viral in this case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे