विधायक पद से इस्तीफे के बाद कोलकाता पहुंचे कांग्रेस नेता लौरेंको, टीएमसी में शामिल होने की संभावना

By भाषा | Updated: December 20, 2021 21:03 IST2021-12-20T21:03:42+5:302021-12-20T21:03:42+5:30

Congress leader Lourenco reached Kolkata after resigning as MLA, likely to join TMC | विधायक पद से इस्तीफे के बाद कोलकाता पहुंचे कांग्रेस नेता लौरेंको, टीएमसी में शामिल होने की संभावना

विधायक पद से इस्तीफे के बाद कोलकाता पहुंचे कांग्रेस नेता लौरेंको, टीएमसी में शामिल होने की संभावना

कोलकाता, 20 दिसंबर गोवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको सोमवार सुबह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद शाम को कोलकाता पहुंचे और उनके तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की संभावना है।

गोवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लौरेंको का कोलकाता हवाई अड्डे पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने स्वागत किया।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''वह आज रात हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल होंगे।''

लौरेंको ने आज गोवा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर दो रह गई है।

कांग्रेस ने लौरेंको के इस्तीफे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वासघात करने वाले लोगों को परिणाम भुगतने होंगे और लौरेंको के विधानसभा क्षेत्र के मतदाता उन्हें ''उचित सबक'' सिखाएंगे।

कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने भी कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader Lourenco reached Kolkata after resigning as MLA, likely to join TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे