जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल, कहा- देश के लिए आज कोई खड़ा है तो केवल पीएम मोदी और बीजेपी

By विनीत कुमार | Published: June 9, 2021 01:25 PM2021-06-09T13:25:28+5:302021-06-09T15:46:35+5:30

जितिन प्रसाद बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। ये अटकलें सुबह से ही लगाई जा रही थी कि कोई बड़ा कांग्रेसी चेहरा भाजपा में शामिल हो सकता है। हालांकि नाम का खुलासा नहीं हुआ था।

Congress leader Jitin Prasada joins BJP in presence Piyush Goyal | जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल, कहा- देश के लिए आज कोई खड़ा है तो केवल पीएम मोदी और बीजेपी

जितिन प्रसाद भाजपा में हुए शामिल

Highlightsजितिन प्रसाद भाजपा में हुए शामिल, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उठाया बड़ा कदमकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को दिलाई भाजपा की सदस्यता

दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में भाजपा की सदस्या हासिल की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव है। ऐसे में जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने को बड़ा कदम माना जा रहा है। जितिन प्रसाद ब्राह्मण नेता है और जाहिर तौर पर उनके जरिए भाजपा चुनाव में अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश में होगी।


ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह ही जितिन प्रसाद भी अब तक राहुल गांधी के करीबी माने जाते रहे थे। हालांकि, कुछ मौकों पर उनकी नाराजगी भी सामने आती रही है।

सुबह से लग रही थी बड़े कांग्रेसी चेहरे के भाजपा में जाने की अटकलें

इससे पहले बुधवार सुबह से ही ये अटकलें लगाई जाने लगी थी कि कोई बड़ा कांग्रेसी चेहरा भाजपा में शामिल हो सकता है। बीच में नाम सचिन पायलट का भी उछला। हालांकि तस्वीर दोपहर बाद उस समय साफ हुई जब जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर पहुंच गए। इसके बाद वे केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा मुख्यालय पहुंचे और पार्टी की सदस्यता हासिल की।

'देश के साथ खड़े हैं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी'

जितिन प्रसाद ने भाजपा की सदस्यता हासिल करने के बाद कहा कि उन्होंने काफी सोच कर ये फैसला किया। उन्होने कहा, 'कांग्रेस के साथ मेरे तीन जेनरेशन के रिश्ते रहे हैं। इसलिए मैंने काफी सोच-विचार कर ये फैसला किया। पिछले 8 या 10 सालों में मैंने महसूस किया है कि अगर आज कोई एक पार्टी सही तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर है तो वो भाजपा है। अन्य पार्टियां क्षेत्रीय हैं लेकिन ये नेशनल पार्टी है।'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई पार्टी या नेता आज राष्ट्र के हित के लिए खड़ा है तो फिलहाल जिस स्थिति में देश है तो उस लिहाज से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।'

Web Title: Congress leader Jitin Prasada joins BJP in presence Piyush Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे