'हम अपशब्द नहीं कहते, हम केवल...', आप पर पीएम मोदी की चुटकी के बाद जयराम रमेश ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: October 12, 2022 01:53 PM2022-10-12T13:53:03+5:302022-10-12T13:55:48+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है। वहीं, अब इसपर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Congress leader Jairam Ramesh's reply after Modi's dig at AAP | 'हम अपशब्द नहीं कहते, हम केवल...', आप पर पीएम मोदी की चुटकी के बाद जयराम रमेश ने कही ये बात

'हम अपशब्द नहीं कहते, हम केवल...', आप पर पीएम मोदी की चुटकी के बाद जयराम रमेश ने कही ये बात

Highlightsजयराम रमेश ने कहा कि पीएम का रोना है कि कांग्रेस ने उन्हें 'गाली देने' के लिए आप को आउटसोर्स किया है ये पूरी तरह से गलत है!उन्होंने कहा कि हम इसी तरह की अन्य प्रजातियों का उपयोग करके झूठजीवी को उजागर करने के लिए आउटसोर्स नहीं करते हैं।पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा, "अचानक वे चुप हो गए हैं। उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है। वे चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं।" वहीं, मोदी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, "पीएम का रोना है कि कांग्रेस ने उन्हें 'गाली देने' के लिए आप को आउटसोर्स किया है ये पूरी तरह से गलत है! हम अपशब्द नहीं कहते हैं। हम केवल पीएम के मुंह से निकलने वाले असत्य के वादों की ओर इशारा करते हैं। हम इसी तरह की अन्य प्रजातियों का उपयोग करके झूठजीवी को उजागर करने के लिए आउटसोर्स नहीं करते हैं।"

बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने ये भी कहा था, "मैं विपक्षी दल की चुपचाप काम करने की इस रणनीति के खिलाफ आपको आगाह करता हूं। मैं जानता हूं कि यह उन लोगों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है जो दिल्ली से गुजरात के खिलाफ साजिश रचने के लिए जाने जाते हैं। आप अपने खिलाफ लगे आरोपों का सीधा जवाब क्यों नहीं देते। आपने जनता से जो भी लूटा है उसकी आपको भरपाई करनी पड़ेगी। क्या मुझे आलोचना के बावजूद काम नहीं करना चाहिए? मुझ पर आपका आशीर्वाद है।"

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Congress leader Jairam Ramesh's reply after Modi's dig at AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे