दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया 'पुलवामा दुर्घटना', ट्विटर यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2019 10:32 AM2019-03-05T10:32:16+5:302019-03-05T10:32:16+5:30

कांग्रेस नेता ने ट्वीटर पर पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया तो यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने कहा कि पार्टी के साथ राजीनीति करो लेकिन देश के साथ नहीं।

Congress Leader Digvijay Singh gets trolled after calling Pulwama terror attack a accident | दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया 'पुलवामा दुर्घटना', ट्विटर यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह। (फाइल फोटो)

Highlightsदिग्विजय सिंह लगातार मांग रहे आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक के सबूत पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताने पर ट्विटर यूजर्स ने लगाई लताड़

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से वापसी के बाद से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह लगातार आतंकी कैंपों पर की गई वायुसेना की एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं। अपने सवालों की फेहरिस्त में उन्होंने एक ट्वीट कर पुलवामा आतंकी हमले को ''पुलवामा दुर्घटना'' करार दे दिया। इस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता ने मंगलवार (5 मार्च) की सुबह कुछ ट्ववीट कर भारत सरकार पर सवाल दागे। उन्होंने ट्वीट किया, ''हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।'' अगले ट्वीट में उन्हें लिखा, ''किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।'' 

दिग्विजय द्वारा पुलवामा दुर्घटना लिखे जाने पर राजेश कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ''पुलवामा दुर्घटना या आतंकवादी घटना.. बोलने में शर्म आती हैं? जरा कपिल सिब्बल को समझाइये?'' दिनेश चावला नाम के यूजर ने लिखा, ''पुलवामा दुर्घटना नहीं बल्कि आतंकवादी हमला था और जिसका माकूल जवाब दिया हमारी सेना ने, रहा सवाल अंतरराष्ट्रीय मीडिया का तो एक भारतीय होने के नाते मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो क्या कहते हैं, क्योंकि मुझे भारतीय सेना और भारत की मौजूदा सरकार पर भरोसा है।'' 

प्रशांत महातो ने लिखा, ''शायद आपकी समझ थोड़ी कम हो गई है, आतंकवादी हमला और दुर्घटना में अंतर होता है। पार्टी के साथ राजनीति करो न कि देश के साथ।'' राहुल राय नाम के यूजर ने लिखा, ''चचा पुलवामा दुर्घटना नही थी, आतंकियों द्वारा कायराना हमला था, भारतीय जवानों पर... उन्हीं भारतीय जवानों पर जिनमें से कुछ की आपने वर्दी खींचकर हाथ उठाया था। पर याद रहे यही हमारे हीरो हैं जो इन हीरोस पर हाथ उठाएगा उसे बदतर परिणाम झेलने होंगे। राजाओं वाला दौर गया कोई उत्तराधिकारी नहीं चलेगा।'' एक यूजर ने लिखा, ''इस तरह के नेता ही देश को बर्बाद करते हैं, बायकॉट कांग्रेस।'' दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर इसी तरह प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी है। 










Web Title: Congress Leader Digvijay Singh gets trolled after calling Pulwama terror attack a accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे