कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने कहा- ‘मोदीनॉमिक्स’ नाकाम रही, चीन की अर्थव्यवस्था 3.8 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ी तो भारत की 23.9 प्रतिशत घटी

By भाषा | Published: September 7, 2020 04:55 PM2020-09-07T16:55:07+5:302020-09-07T16:55:07+5:30

लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदीनॉमिक्स नाकाम रही है। अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अंध राष्ट्रवाद कोई उपाय नहीं हो सकता।

Congress leader Adhir Chaudhary said - 'Modinomics' failed, listen to Manmohan Singh patiently, Prime Minister narendra modi | कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने कहा- ‘मोदीनॉमिक्स’ नाकाम रही, चीन की अर्थव्यवस्था 3.8 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ी तो भारत की 23.9 प्रतिशत घटी

अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)

Highlightsअधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने खुद को ऐसी सरकार साबित किया है जो राजनीतिक तथा आर्थिक दिवालियेपन की शिकार है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था जहां 3.8 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ रही है, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था 23.9 प्रतिशत नीचे चली गयी है।अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, आपको पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से बात करनी चाहिए और धैर्य के साथ उनकी बात सुननी चाहिए।

कोलकाता: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जीडीपी के नकारात्मक स्तर पर जाने को लेकर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि ‘मोदीनॉमिक्स’ नाकाम साबित हुई है तथा ‘अंध राष्ट्रवाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का तरीका नहीं हो सकता।’

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्थव्यवस्था में नयी जान डालने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात धैर्य से सुननी चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार ने खुद को ऐसी सरकार साबित किया है जो राजनीतिक तथा आर्थिक दिवालियेपन की शिकार है। चीन की अर्थव्यवस्था जहां 3.8 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ रही है, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था 23.9 प्रतिशत नीचे चली गयी है।’’

लोकसभा सांसद ने कहा, ‘‘मोदीनॉमिक्स नाकाम रही है। अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अंध राष्ट्रवाद कोई उपाय नहीं हो सकता। नरेंद्र मोदी जी, आपको पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से बात करनी चाहिए और धैर्य के साथ उनकी बात सुननी चाहिए।’’ भाषा वैभव दिलीप दिलीप

Web Title: Congress leader Adhir Chaudhary said - 'Modinomics' failed, listen to Manmohan Singh patiently, Prime Minister narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे