कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन की व्हिप जारी की है। कांग्रेस ने अपने सांसदों को कहा है कि एक से सा अगस्त तक सदन में सारे सासंद उपस्थित रहें। इसके अलावा अलग-अलद मुद्दों को उठाते हुये राजद, बीजेपी और टीएमसी के सांसदों ने राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है।
विवादास्पद तीन तलाक विधेयक पर राज्यसभा में वोटिंग के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पांच-पांच सांसदों सहित विपक्ष के करीब 20 सांसद अनुपस्थित रहे थे। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।
विपक्ष के करीब 20 सांसद की अनुपस्थिति पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों को अब पार्टी को कारण बताना पड़ेगा क्योंकि विधेयक पर वोटिंग के दौरान सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था।