‘मानसिक दिवालियेपन’ से ग्रसित है कांग्रेस: नड्डा

By भाषा | Published: March 30, 2021 08:22 PM2021-03-30T20:22:00+5:302021-03-30T20:22:00+5:30

Congress is suffering from 'mental insolvency': Nadda | ‘मानसिक दिवालियेपन’ से ग्रसित है कांग्रेस: नड्डा

‘मानसिक दिवालियेपन’ से ग्रसित है कांग्रेस: नड्डा

धर्मपुर/बिलियासिपारा, 30 मार्च भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘‘मानसिक रूप से दिवालिया’’ हो गई है क्योंकि उसने राज्यों के चुनाव में राजनीतिक दलों के साथ धार्मिक आधार पर गठबंधन किया है।

नड्डा ने असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक दलों के साथ धार्मिक आधार पर हाथ मिलाया है, चाहे केरल हो, पश्चिम बंगाल हो, या असम हो।

उन्होंने एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘साथ ही उसने पश्चिम बंगाल और असम में वाम दलों के साथ गठबंधन किया है लेकिन केरल में उनके खिलाफ लड़ रही है। यह पार्टी के मानसिक दिवालियापन को उजागर करता है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने समाज को धर्म सहित विभिन्न मानदंडों पर विभाजित किया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी लोगों को उनकी जरूरतों के आधार पर विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले, न कि किसी अन्य आधार पर।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा कांग्रेस के विपरीत ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’’ पर जोर देते हुए सभी वर्गों को शामिल करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि वहीं कांग्रेस ने आजादी के लगभग सत्तर साल तक समाज को जाति, वर्ग और धर्म के आधार पर विभाजित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस तोड़ने का काम करती है और मोदीजी ने जोड़ने का।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि असम में पिछले पांच वर्षों के दौरान कोई विकास नहीं हुआ है, लेकिन ‘‘वास्तव में वे इसे नहीं देख सकते हैं, क्योंकि उन्होंने खुद इसे विकसित नहीं किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी हम पर ‘जुमलेबाज़ी’ का आरोप लगाते हैं लेकिन अपनी दादी, पिता और मां की ‘जुमलेबाज़ी’ के बारे में चुप रहते हैं जिन्होंने केवल नारे दिए और देश की समस्याओं को हल करने के लिए कुछ नहीं किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां काम करने के लिए हैं लेकिन उन्होंने केवल नारे दिए।’’

उन्होंने कांग्रेस पर लोगों से इस बात के लिए वोट मांगने का आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनका प्रतिनिधित्व किया था।

नड्डा ने कहा, ‘‘उन्होंने लोगों के लिए क्या किया कि उन्हें पार्टी के लिए वोट देना चाहिए, इसके बजाय पार्टी को लोगों का इसके लिए धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया।’’

कांग्रेस नेताओं के राज्य में चाय बागानों के दौरे का उल्लेख करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने उन पर ‘‘राजनीतिक पर्यटक’’ होने का आरोप लगाया जो तस्वीरें खिंचवाने के लिए बागानों का दौरा करते हैं, लेकिन पार्टी ने तब चाय बागान श्रमिकों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया जब वह सत्ता में थी।

उन्होंने कहा, ‘‘वह प्रधानमंत्री थे जिन्होंने मुझे चाय बागान श्रमिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया और मैंने 130 मोबाइल चिकित्सा इकाइयां सुनिश्चित करके इसका अनुपालन किया और इस वर्ष के केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और चाय बागान की सड़कों के लिए 1000 करोड़ रुपये का एक अलग आवंटन किया गया है।’’

उन्होंने कांग्रेस पर उन शक्तियों का समर्थन करने का आरोप भी लगाया जिन्होंने दुनिया के सामने चाय और योग को बदनाम करने के लिए एक ‘टूलकिट’ लाने की साजिश रची थी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर चाय, जो असम का गौरव है, को बदनाम किया जाता है, तो राज्य का अपमान होता है और हम यह नहीं होने देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘असम की चाय को जब बदनाम किया जाता है तो कांग्रेस चुप रहती है लेकिन दूसरी तरफ, वह बदरुद्दीन अजमल की प्रशंसा करती है, जिसे राहुल गांधी असम की पहचान बताते हैं।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव, भारत रत्न से सम्मानित गोपीनाथ बोरदोलोई और भूपेन हजारिका असम की पहचान से जुड़े हैं और अजमल इसका प्रतिनिधित्व कैसे कर सकते हैं?’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह प्रधानमंत्री थे जिन्होंने बोडो समझौते पर हस्ताक्षर के जरिये यह सुनिश्चित किया कि राज्य में स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 50 वर्षों से यह करने में विफल रही थी जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों सहित हजारों लोग मारे गए।

उन्होंने कहा, ‘‘वह मोदीजी की इच्छाशक्ति, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की योजना और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का कार्यान्वयन है, जिससे राज्य में शांति आयी और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हुआ।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि असम के लिए पार्टी घोषणापत्र में की गई प्रतिबद्धताओं को अक्षरश: लागू किया जाएगा क्योंकि पार्टी जो वादे करती है और उन्हें पूरा करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress is suffering from 'mental insolvency': Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे