कांग्रेस एक "नॉन-परफार्मिंग एसेट" है जिसका कोई मोल नहीं लगा रहा: नकवी

By भाषा | Published: August 24, 2021 07:50 PM2021-08-24T19:50:06+5:302021-08-24T19:50:06+5:30

Congress is a "non-performing asset" that has no value: Naqvi | कांग्रेस एक "नॉन-परफार्मिंग एसेट" है जिसका कोई मोल नहीं लगा रहा: नकवी

कांग्रेस एक "नॉन-परफार्मिंग एसेट" है जिसका कोई मोल नहीं लगा रहा: नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस खुद ऐसी "नॉन-परफार्मिंग एसेट" है जिसका ना बाहर कहीं भाव है ना अंदर वाले इसका कोई मोल लगा रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस "कन्फ्यूजन और कंट्राडिक्शन का चैंपियन" बनने में लगी है। एक तरफ मोदी सरकार और भाजपा देश के निर्माण में लगे हैं, वहीँ कांग्रेस देश में "डिस्ट्रक्शन की डुगडुगी" पीट रही है।’’ नकवी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘बवंडर की बाहुबली कांग्रेस के हालत पर इतना ही कहा जा सकता है, "गुड लक एंड गेट वेल सून"।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) की घोषणा को युवाओं के ‘भविष्य पर हमला’ करार देते हुए मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल में बनी देश की पूंजी को अपने कुछ उद्योगपति मित्रों के हाथों में बेच दिया। उन्होंने यह दावा भी किया कि कुछ कंपनियों को यह ‘उपहार’ देने से उनका एकाधिकार बनेगा जिस कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress is a "non-performing asset" that has no value: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे