CWC Meeting: कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी की लीडरशिप पर जताया भरोसा, कार्यसमिति की बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2022 09:21 PM2022-03-13T21:21:04+5:302022-03-13T21:49:18+5:30

CWC की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सोनिया गांधी हमारा नेतृत्व करती रहेंगी और आगे के फैसले लेंगे। 

Congress interim president Sonia will lead us & will take future steps says Mallikarjun Kharge | CWC Meeting: कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी की लीडरशिप पर जताया भरोसा, कार्यसमिति की बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

CWC Meeting: कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी की लीडरशिप पर जताया भरोसा, कार्यसमिति की बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Highlightsखड़गे ने कहा, सोनिया गांधी आगे लेती रहेंगी फैसलेकार्यसमिति की बैठक में 5 राज्यों के चुनाव को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में रविवार को वर्किंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में पार्टी नेताओं ने फिर से सोनिया गांधी की लीडरशिप पर भरोसा जताया है। बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सोनिया गांधी हमारा नेतृत्व करती रहेंगी और आगे के फैसले लेंगे। 

कांग्रेस नेता ने कहा, हमें सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा है। इस बैठक में पांच राज्यों के आए नतीजों पर चर्चा हुई। CWC की इस बैठक में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सहित शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। 

एआईसीसी गोवा के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने भी बैठक के बाद कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में 5 राज्यों के चुनाव को लेकर हुई विस्तृत चर्चा हमने चर्चा की कि चीजों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और हम आगामी चुनावों के लिए कैसे तैयारी करते हैं। 

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तीन अन्य कांग्रेस नेता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में शामिल नहीं हुए। इन नेताओं को हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार पर चर्चा करने के लिए आज बुलाया गया था। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कांग्रेस नेता एके एंटनी बैठक में शामिल नहीं हुए।
 

Web Title: Congress interim president Sonia will lead us & will take future steps says Mallikarjun Kharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे