National Herald case: नेशनल हेरल्ड मामले में सोनिया गांधी से 6 घंटे की पूछताछ, राहुल गांधी की अगुवाई में प्रदर्शन, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 26, 2022 07:13 PM2022-07-26T19:13:53+5:302022-07-27T07:00:06+5:30

National Herald case: सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की। ईडी ने इससे पहले ‘नेशनल हेरल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धनशोधन मामले में गत बृहस्पतिवार को दो घंटे तक पूछताछ की थी।

Congress interim president Sonia Gandhi leaves ED office Delhi around 6 hours questioning National Herald case asked to reappear tomorrow see video | National Herald case: नेशनल हेरल्ड मामले में सोनिया गांधी से 6 घंटे की पूछताछ, राहुल गांधी की अगुवाई में प्रदर्शन, देखें वीडियो

मुख्य विपक्षी दल ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया और कहा कि ‘सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा।

Highlightsकांग्रेस ने विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन किया था। कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं। राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों ने प्रदर्शन किया। सोनिया गांधी को ईडी के सामने कल फिर पेश होने को कहा गया है।

नई दिल्लीः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेरल्ड मामले में करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली में ईडी कार्यालय से रवाना हुईं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों ने प्रदर्शन किया। सोनिया गांधी को ईडी के सामने कल फिर पेश होने को कहा गया है।

मुख्य विपक्षी दल ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया और कहा कि ‘सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा।’ राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया।

इसके बाद इन नेताओं ने वहां धरना दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी राजा हैं और भारत में पुलिस राज है।’’ बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘देश के ‘राजा’ का हुक्म है - जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत जीएसटी, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा - उसे कारागृह में डाल दो। भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौंसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।’’

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे और कई अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा करवाया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की तानाशाही अब खुलकर सामने है। संसद में जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकते और सड़क पर जनता की आवाज नहीं उठा सकते। पुलिस और एजेंसियां लगाकर तानाशाह सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सच की लड़ाई है, न झुकेंगे, न डरेंगे लड़ेंगे, जीतेंगे।’’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को विजय चौक पर रोक दिया। हमें राष्ट्रपति भवन जाने से रोक दिया गया। जबरन गिरफ्तार कर लिया गया।’’ कांग्रेस का कहना है कि पार्टी मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे उसके कई नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पार्टी महासचिव अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है। हम लोगों ने यह तय किया था कि दिल्ली के अंदर राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे और जब तक सोनिया गांधी को पूछताछ के बाद वापस नहीं जाने दिया जाएगा, तब तक हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा।’’

माकन ने आरोप लगाया, ‘‘आज से लगभग 10 वर्ष पहले ईडी ने इस मामले को खत्म कर दिया था। अब इस मामले को एक बार फिर खोला गया है, केवल इसलिए कि सरकार, विपक्षी दल के ऊपर दबाव डाल सके, और हम जरूरी मुद्दों को न उठा सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक द्वेष की भावना से जो कार्रवाई की जा रही है, उसके खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता देश भर में सत्याग्रह कर रहे हैं।’’

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Congress interim president Sonia Gandhi leaves ED office Delhi around 6 hours questioning National Herald case asked to reappear tomorrow see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे