GDP ग्रोथ पर बोली कांग्रेस, गैस, डीजल, पेट्रोल’ की कीमत का ये असर, मोदी सरकार इन मुद्दों पर दे जवाब

By भाषा | Published: September 1, 2018 08:38 PM2018-09-01T20:38:21+5:302018-09-01T20:38:21+5:30

पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आंकड़ों के विकास दर से काम नहीं चलेगा क्योंकि इस सरकार में जीडीपी की वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी है।

Congress hits back of India GDP growth rate 8.2 first quarter | GDP ग्रोथ पर बोली कांग्रेस, गैस, डीजल, पेट्रोल’ की कीमत का ये असर, मोदी सरकार इन मुद्दों पर दे जवाब

GDP ग्रोथ पर बोली कांग्रेस, गैस, डीजल, पेट्रोल’ की कीमत का ये असर, मोदी सरकार इन मुद्दों पर दे जवाब

नई दिल्ली, एक सितंबर: देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब जीडीपी में वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी हो गया है।

पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आंकड़ों के विकास दर से काम नहीं चलेगा क्योंकि इस सरकार में जीडीपी की वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी है। जब वे कहते हैं कि जीडीपी बढ़ी है तो लोग सोचते हैं कि गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ गई।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के लोग जब जीडीपी की आंकड़े की बात करते हैं तो यह बताना भूल जाते हैं कि रुपये की क्या स्थिति है। रुपया आज एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा घोषित हो चुका है।’’ 

नोटबंदी के आधिकारिक आंकड़े को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश के आम लोगों के साथ धोखा हुआ है।  उन्होंने कहा, ‘‘एनपीए में बढ़ोतरी मोदी सरकार की विफलता है। सरकार इस पर कुछ नहीं बोल रही है।’’ 

Web Title: Congress hits back of India GDP growth rate 8.2 first quarter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे