जनता की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरी उतरी है कांग्रेस सरकार: डोटासरा

By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:40 IST2021-12-17T16:40:02+5:302021-12-17T16:40:02+5:30

Congress government has lived up to the hopes and aspirations of the people: Dotasara | जनता की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरी उतरी है कांग्रेस सरकार: डोटासरा

जनता की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरी उतरी है कांग्रेस सरकार: डोटासरा

जयपुर, 17 दिसंबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार जनता की आशाओं व अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर होने वाली राजनीतिक नियुक्तियां जल्द ही होंगी।

राज्य की अशोक गहलोत सरकार के शुक्रवार को तीन साल पूरे होने पर सरकार के प्रदर्शन के बारे में पूछे गए सवाल पर डोटासरा ने कहा, ‘‘जिस आशा और अपेक्षा से राजस्थान की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई थी, उसी आशा और अपेक्षा पर हमारी सरकार पूरी तरह से, 100 प्रतिशत खरी उतरी है।’’ कांग्रेस नेता ने 12 दिसंबर को जयपुर में हुई 'महंगाई हटाओ रैली' को ‘‘महासफल’’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें रैली का लक्ष्य दिया गया था और हमने ‘महारैली’ की जो सफल के बजाय ‘महासफल’ रही।’’

डोटासरा ने पार्टी स्तर पर होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों के मुद्दे पर कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि राजनीतिक नियुक्तियों व मान-सम्मान का कार्यकर्ताओं का हक बनता है। उनके सार्वजनिक व निजी काम सरकार पूरी प्राथमिकता से करे। हम और आलाकमान इस पर गंभीरता से काम कर रहे हैं तथा जल्द ही कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां भी मिलेंगी और सत्ता व संगठन से संबंधित उनके सभी काम होंगे।’’

भाजपा के राज्य संगठन पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा कि इसमें अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘कभी कोई तो-कभी कोई किसी के खिलाफ बोल देता है, अनुशासन नाम की चीज नहीं है। खुद को कैडर बेस बताने वाली पार्टी (भाजपा) में कोई अनुशासन नहीं है और उसका कोई एजेंडा नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress government has lived up to the hopes and aspirations of the people: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे