काग्रेस महासचिव 23 फरवरी को मथुरा जिले में किसान जनसभा को संबोधित करेंगी

By भाषा | Updated: February 20, 2021 15:42 IST2021-02-20T15:42:27+5:302021-02-20T15:42:27+5:30

Congress general secretary will address the peasant public meeting in Mathura district on February 23 | काग्रेस महासचिव 23 फरवरी को मथुरा जिले में किसान जनसभा को संबोधित करेंगी

काग्रेस महासचिव 23 फरवरी को मथुरा जिले में किसान जनसभा को संबोधित करेंगी

मथुरा, 20 फरवरी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा 23 फरवरी को यहां किसानों के आंदोलन के समर्थन में तथा केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करने आ रही हैं। कांग्रेस के एक नेता ने इसकी जानकारी दी ।

कांग्रेस नेता ने बताया कि उनका यहां पवित्र यमुना नदी में स्नान करने और वृन्दावन के कुम्भ में पहुंचकर संतों से आशीर्वाद प्राप्त करने का कार्यक्रम है । उन्होंने बताया कि इस दौरान वह ठा. बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए मंदिर भी जा सकती हैं ।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया, प्रियंका मंगलवार 23 फरवरी को मथुरा में सौंख रोड पर पालीखेड़ा गांव के मैदान में आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह मथुरा-वृन्दावन में अपनी धार्मिक आस्थाएं निभाती भी दिखाई देंगी ।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस आला कमान ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मथुरा के तीन धार्मिक स्थलों के नाम मांगे हैं, जिनमें वृन्दावन का नाम सबसे ऊपर दिया गया है जहां वह ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर सकती हैं । उन्होंने बताया कि इसके बाद कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक के आयोजन एवं तीसरे नंबर पर मथुरा के ठा. द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन करने का प्रस्ताव है।

उन्होंने बताया कि आला कमान के निर्देश पर मथुरा-वृन्दावन के सर्वाधिक महत्व वाले धर्मस्थलों के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है और उन लोगों ने अपने हिसाब से निरीक्षण भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली स्पेशल टीम भी गोपनीय तरीके से स्थलों का निरीक्षण कर चुकी है, टीम ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आला कमान को भेज दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress general secretary will address the peasant public meeting in Mathura district on February 23

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे