कांग्रेस बोली- औरंगजेब से भी क्रूर हैं पीएम मोदी,  49 महीनों से लोकतंत्र को बनाया बंधक

By पल्लवी कुमारी | Published: June 26, 2018 07:45 PM2018-06-26T19:45:46+5:302018-06-26T19:45:46+5:30

देश में 43 साल पहले आपातकाल लागू किए जाने को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि एक परिवार के ‘‘स्वार्थी निजी हितों के चलते भारत को जेल में तब्दील कर दिया गया था। 

Congress equates pm modi with aurangzeb said he enslaved democracy for 49 month | कांग्रेस बोली- औरंगजेब से भी क्रूर हैं पीएम मोदी,  49 महीनों से लोकतंत्र को बनाया बंधक

कांग्रेस बोली- औरंगजेब से भी क्रूर हैं पीएम मोदी,  49 महीनों से लोकतंत्र को बनाया बंधक

नई दिल्ली, 26 जून: आपातकाल (1975) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा पीएम मोदी औरंगजेब से भी क्रूर हैं। कांग्रेस ने मोदी की तुलना औरंगजेब से कर दी। कांग्रेस ने कहा कि वह औरंगजेब से भी क्रूर हैं और देश में लोकतंत्र को बीते 49 महीनों से बंधक बना रखा है। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी अपनी असफलताओं और जुमलों को छिपाने के लिए कांग्रेस निशाना साधते रहते हैं। सत्ता में आने के लिए जनता को उन्होंने जो जुमले दिए थे, उन्हें छिपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। 

सुरजेवाला ने कहा कि देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों की असहमति को दबाने के लिए उन्हें ऐंटी-नैशनल करार दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने देश में अघोषित आपातकाल लगा रखा है। 

सुरजेवाला ने तीखे शब्दों में कहा, 'दिल्ली सल्तनत के तानाशाह मोदी औरंगजेब से भी क्रूर हैं। 43 साल पहले लगी इमर्जेंसी पर वह आज सबको सीख देते हैं। वह खुद के जुमलों पर पनपे गुस्से को कांग्रेस पर डायवर्ट करना चाहते हैं। आज के औरंगजेब ने देश में लोकतंत्र को और यहां तक कि अपनी पार्टी को भी बंधक बना रखा है।' 

 

कांग्रेस ने इमरजेंसी का पाप किया, अब देश में भय बता रहे हैंः नरेंद्र मोदी

देश में 43 साल पहले आपातकाल लागू किए जाने को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि एक परिवार के ‘‘स्वार्थी निजी हितों के चलते भारत को जेल में तब्दील कर दिया गया था। 

पार्टी की ओर से, आपातकाल की बरसी पर आयोजित बैठक में मोदी ने कहा कि इस दिन को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए स्वयं को पुन:समर्पित करने के लिए मनाए जाने की जरूरत है। 

मोदी ने कहा कि आपातकाल देश के स्वर्णिम इतिहास पर काला धब्बा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आपातकाल लगाने जैसे पाप के लिए कांग्रेस की आलोचना करने की खातिर ही आज काला दिवस नहीं मनाया जा रहा है बल्कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाना भी है।

भाजपा के शासन में संविधान, दलितों और अल्पसंख्यकों के खतरे में होने का ‘‘काल्पनिक डर फैलाने’’ के लिए कांग्रेस की कटु आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं सुधर सकती। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Congress equates pm modi with aurangzeb said he enslaved democracy for 49 month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे