''लद्दाख प्रकरण के लिए कांग्रेस ने चीन की आलोचना के बजाय मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए''

By गुणातीत ओझा | Published: June 29, 2020 06:21 AM2020-06-29T06:21:09+5:302020-06-29T06:21:09+5:30

लद्दाख प्रकरण को लेकर रविशंक्र प्रसाद राहुल गांधी व सोनिया गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि वे कभी खुल कर चीन की आलोचना नहीं करते और फिलहाल वे सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। वे सैनिकों पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर “बालाकोट हवाई हमले का सबूत मांगने” का भी आरोप लगाया।

Congress didn t criticise China while questioned Modi government on Ladakh standoff says Ravi Shankar Prasad | ''लद्दाख प्रकरण के लिए कांग्रेस ने चीन की आलोचना के बजाय मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए''

लद्दाख प्रकरण को लेकर रविशंकर प्रसाद ने राहुल-सोनिया पर साधा निशाना।

Highlightsरविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी पर “सेना का मनोबल तोड़ने के ध्येय से” सवाल करने का आरोप लगाया।उन्होंने आरोप लगाया ‘‘जब उन्होंने (कांग्रेस ने) चीन से धन लिया तब वे खुलेआम उनकी आलोचना कैसे कर सकते हैं।’’

चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लद्दाख में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर कांग्रेस पर चीन की आलोचना करने के बजाय मोदी सरकार पर सवाल खड़े करने का आरोप लगाया। भाजपा की चंडीगढ़ इकाई द्वारा आयोजित एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए, मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी पर “सेना का मनोबल तोड़ने के ध्येय से” सवाल करने का आरोप लगाया। प्रसाद ने गलवान घाटी में हाल ही में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प का जिक्र करते हुए कहा,“कांग्रेस को क्या हुआ है? राहुल गांधी, सोनिया जी! वे हर दिन सवाल पूछते हैं। कोई भी अन्य पार्टी कोई सवाल नहीं उठा रही है।”

राहुल-सोनिया सैनिकों पर सवाल उठा रहे हैं

उन्होंने कहा, “वे कभी खुल कर चीन की आलोचना नहीं करते और फिलहाल वे सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। वे सैनिकों पर सवाल उठा रहे हैं।” उन्होंने राहुल गांधी पर “बालाकोट हवाई हमले का सबूत मांगने” का भी आरोप लगाया। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का संदर्भ देते हुए प्रसाद ने कहा कि जनता ने उन्हें जवाब दे दिया लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से कोई सबक नहीं सीखा। राहुल गांधी के , लद्दाख में सैनिकों को निहत्थे भेजे जाने संबंधी सवाल पर प्रसाद ने कहा कि 1993 में कांग्रेस नीत सरकार ने ही वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल न करने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो जाने के संदर्भ में प्रसाद ने कहा कि 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए जिसे चीनी प्राधिकारी छिपा रहे हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह जवाब दें..

प्रसाद ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर से कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब देने को कहा। उन्होंने कहा ‘‘मैं कैप्टन साहब से एक सवाल पूछना चाहता हूं। आप सेना में कैप्टन रहे हैं और आप एक देशभक्त हैं। ऐसे समय पर जब भारत और चीन के बीच तनाव है, तब राहुल ओर सोनिया जी सवाल उठाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ प्रसाद ने कहा ‘‘कैप्टन अमरिंदर सिंह जवाब दें कि उनकी क्या प्रतिक्रिया है क्योंकि जिस तरह राहुल गांधी और सोनिया जी रोज सवाल कर रहे हैं उसका ध्येय बलों का और देश का मनोबल गिराना है।’’ साथ ही केंद्रीय मंत्री ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर 2005-06 के दौरान चीनी दूतावास से अनुदान लेने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा ‘‘सोनिया जी राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्ष और राहुल तथा प्रियंका गांधी इसके सदस्य हैं। आपको चीन से धन लेने की क्या जरूरत थी ? आपने धन क्यों लिया ? इसका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।’’

उन्होंने आरोप लगाया ‘‘जब उन्होंने (कांग्रेस ने) चीन से धन लिया तब वे खुलेआम उनकी आलोचना कैसे कर सकते हैं।’’

Web Title: Congress didn t criticise China while questioned Modi government on Ladakh standoff says Ravi Shankar Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे