सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस को मुसीबत में डाला, पार्टी ने झाड़ा पल्ला

By शीलेष शर्मा | Published: May 14, 2019 08:52 PM2019-05-14T20:52:10+5:302019-05-14T20:52:10+5:30

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का लेख छपते ही समूची भाजपा अय्यर और कांग्रेस पर टूट पड़ी ,पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि राहुल प्यार की बात करते हैं और अय्यर प्रधानमंत्री को नीच कह रहे हैं। ,क्या कांग्रेस की यही संस्कृति है।

Congress denied mani shankar aiyar comment over pm modi foul mouthed | सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस को मुसीबत में डाला, पार्टी ने झाड़ा पल्ला

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर

Highlights गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर ने मोदी नीच और चाय वाला बता कर विवाद खड़ा कर दिया थाभाजपा प्रवक्ता ने इसे कांग्रेस का अहंकार बताया। भाजपा के हमले का जबाब देते हुये कांग्रेस ने साफ़ किया कि अय्यर का बयान कांग्रेस का बयान नहीं है

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के लेख ने चुनाव के अंतिम चरण में कांग्रेस को मुसीबत में डाल दिया है ,इससे पहले सैम पित्रोदा की टिप्पड़ियों ने कांग्रेस को संकट में डाल दिया था जिस पर स्वयं राहुल गाँधी को सफाई देनी पड़ी। पहला विवाद अभी पूरी तरह थमा भी न था कि दूसरा विवाद खड़ा हो गया है ,नतीजा कांग्रेस भाजपा पर हमलावर होने की जगह अपने बचाव में जुटी है। 

हालाँकि कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ते हुये अय्यर की टिप्पड़ी को ख़ारिज़ ही नहीं किया बल्कि उसकी निंदा करने में कोई देरी नहीं की बाबजूद इसके मोदी सहित समूची भाजपा इस विवाद को भुनाने में जुट गयी है ,वह इसका पूरा राजनैतिक लाभ लेना चाहती है। 

ग़ौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर ने मोदी नीच और चाय वाला बता कर विवाद खड़ा कर दिया था जिससे कांग्रेस खासा चुनावी नुकसान उठाना पड़ा था। मणिशंकर ने फिर से एक अख़बार में लिखे लेख में मोदी को नीच बताया ,यह कहते हुये कि 2017 में उन्होंने मोदी को नीच कहा था और वह उनकी सही भविष्यवाणी थी। मणिशंकर ने यह भी आरोप लगाया प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार में गंदगी परोस रहे हैं ,अपनी पढ़ाई को लेकर झूठ बोला ,राजीव गाँधी ,बालाकोट को लेकर जो टिप्पड़ियां कर रहे हैं ,उसके बाद उनको नीच कहकर मैंने कोई गलती नहीं की तथा 2017 की नीच वाली टिप्पड़ी बिल्कुल सही थी। 

मणिशंकर का लेख छपते ही समूची भाजपा अय्यर और कांग्रेस पर टूट पड़ी ,पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि राहुल प्यार की बात करते हैं और अय्यर प्रधानमंत्री को नीच कह रहे हैं। ,क्या कांग्रेस की यही संस्कृति है। जीवीएल नरसिम्हा ने कांग्रेस पर हमला किया यह कहते हुये कि कांग्रेस ने अय्यर को निलंबित किया ,अय्यर ने खराब हिंदी की बात कहते हुये माँफी मांगी और वह उसी नीच शब्द को जायज़ ठहरा रहे हैं। 

भाजपा प्रवक्ता ने इसे कांग्रेस का अहंकार बताया। भाजपा के हमले का जबाब देते हुये कांग्रेस ने साफ़ किया कि अय्यर का बयान कांग्रेस का बयान नहीं है ,पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अय्यर ही नहीं पार्टी के किसी नेता द्वारा की गयी ऐसी टिप्पड़ी की निंदा करती है ,क्योंकि यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है और कांग्रेस गलत मानती है। सुरजेवाला ने यह संकेत भी दिये कि पार्टी अय्यर की टिप्पड़ियों का  संज्ञान ले चुकी तथा उचित समय पर उचित कार्यवाही करेगी।  

Web Title: Congress denied mani shankar aiyar comment over pm modi foul mouthed