कांग्रेस ने सभी सीटें जीतने का दावा करने वाले भाजपा के विज्ञापन पर कार्रवाई की मांग की
By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:40 IST2021-03-28T20:40:39+5:302021-03-28T20:40:39+5:30

कांग्रेस ने सभी सीटें जीतने का दावा करने वाले भाजपा के विज्ञापन पर कार्रवाई की मांग की
गुवाहाटी, 28 मार्च कांग्रेस ने ऊपरी असम में सभी सीटें जीतने का दावा करने वाले खबर के प्रारूप में छपे भाजपा के विज्ञापन के खिलाफ यहां निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन दिया है और भाजपा तथा छह अखबारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खड़े को दिया गया है।
असम प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शेष दो चरणों के चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए समाचार के प्रारूप में छह अखबारों में ‘भाजपा के चुनाव चिन्ह के साथ एक विज्ञापन’ प्रकाशित हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस के विधि समूह के अध्यक्ष नीरन बोराह ने पत्रकारों से कहा, “ समाचार रिपोर्ट के प्रारूप में विज्ञापन का प्रकाशन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है।”
उन्होंने कहा, “ अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों की सुर्खी इस तरह की है, ‘भाजपा ऊपरी असम में सभी सीटों पर जीतेगी’, ‘भाजपा के शुभचिंतक और कार्यकर्ता गदगद’, ‘भाजपा ने ऊपरी असम की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित की’।”
ज्ञापन में दिए गए छह अखबारों के नाम ‘द असम ट्रिब्यून’, ‘असोमिया प्रतिदिन’ ‘आमर असोम’ ‘दैनिक असोम’, ‘निओमिया बार्टा’ और ‘असोमिया खबर’ हैं।
असम में दूसरे चरण का चुनाव 39 सीटों के लिए एक अप्रैल को होगा जबकि तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव छह अप्रैल को होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, “ हमने सीईओ से मामले की जांच करने और तत्काल कदम उठाने की मांग की है। अन्यथा उनकी विश्वसनीयता पर शक होगा।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस मामले पर दिल्ली में निर्वाचन आयोग को शिकायत करेंगे।
संपर्क करने पर सीईओ दफ्तर के एक अधिकारी ने बताया कि मामले का परीक्षण किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।