कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित काराबोरी के परिजनों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:18 IST2021-10-08T22:18:01+5:302021-10-08T22:18:01+5:30

Congress delegation meets family members of Kashmiri Pandit Karabori killed in terror attack | कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित काराबोरी के परिजनों से मुलाकात की

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित काराबोरी के परिजनों से मुलाकात की

जम्मू, आठ अक्टूबर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवादियों के हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित कारोबारी माखनलाल बिंदरू के परिजनों से शुक्रवार को मुलाकात की और कश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग की।

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बिंदरू की हत्या की निंदा की।

आतंकवादियों ने जाने-माने कश्मीरी पंडित और श्रीनगर की प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक बिंदरू की मंगलवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके कुछ मिनट बाद, आतंकवादियों ने दो और आम नागरिकों की हत्या कर दी थी।

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाटिल घाटी में बृहस्पतिवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए दो और आम लोगों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगी।

कश्मीर घाटी में आतंकवादी पांच दिन के भीतर साम आम नागरिकों की हत्या कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress delegation meets family members of Kashmiri Pandit Karabori killed in terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे