कांग्रेस ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर समारोह की योजना बनाने के लिए मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समिति गठित की

By भाषा | Published: September 1, 2021 09:59 PM2021-09-01T21:59:43+5:302021-09-01T21:59:43+5:30

Congress constitutes 11-member committee under Manmohan Singh to plan celebrations on 75th anniversary of independence | कांग्रेस ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर समारोह की योजना बनाने के लिए मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समिति गठित की

कांग्रेस ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर समारोह की योजना बनाने के लिए मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समिति गठित की

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर साल भर चलने वाले समारोहों की योजना बनाने और उसका समन्वय करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है। पार्टी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मनमोहन सिंह समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और गुलाम नबी आजाद शामिल हैं। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक समिति के संयोजक होंगे और इसके अन्य सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, पार्टी नेता प्रमोद तिवारी, मुल्लापल्ली रामचंद्रन, केआर रमेश कुमार और सांसद प्रद्युत बोरदोलोई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress constitutes 11-member committee under Manmohan Singh to plan celebrations on 75th anniversary of independence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे