सोशल मीडिया ट्रोलिंग के खिलाफ कांग्रेस का 'एंटी बुलिंग' वर्कशॉप, गुरमेहर कौर-बरखा दत्त हुईं शामिल

By भारती द्विवेदी | Published: July 28, 2018 04:20 PM2018-07-28T16:20:05+5:302018-07-28T16:20:05+5:30

सीनियर पत्रकार कुमार केतकर वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक माहौल 1939 के नाजी जर्मनी की विचारधाराओं का पुनर्जन्म है।

congress conduct anti bulling workshop against social media trollings | सोशल मीडिया ट्रोलिंग के खिलाफ कांग्रेस का 'एंटी बुलिंग' वर्कशॉप, गुरमेहर कौर-बरखा दत्त हुईं शामिल

एंटी बुलिंग वर्कशॉप

नई दिल्ली, 28 जुलाई: कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग और बुलिंग के खिलाफ वर्कशॉप का आयोजन किया है। कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम और राजीव गांधी समकालीन अध्ययन संस्थान की मदद से वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। वर्कशॉप को हैशटैग एंटी बुलिंग नाम दिया है। पार्टी की तरफ से आयोजित इस वर्कशॉप में देशभर के जाने-माने चेहरों ने हिस्सा लिया है। पत्रकार बरखा दत्त, डीयू की छात्रा और अपने बयान को लेकर विवादों में फंसी गुरमेहर कौर ने भी हिस्सा लिया है।

वर्कशॉप में लोगों से बात करते हुए गुरमेहर ने कहा है- 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे मुझे कितनी बार जाने के लिए कहते हैं, मैं नहीं जाऊंगी। मैं अपने देश में ही रहूंगी और अपने पिता की विरासत का सम्मान करते हुए भारत के विचार को उसे आगे बढ़ाऊंगी। जिसके लिए उन्होंने अपनी जिंदगी कुर्बाना कर दी।'


वहीं वर्कशॉप में आईं पत्रकार बरखा दत्त ने अपनी बात रखते हुए कहा- 'ये भीड़ बड़ी और डरावनी है। लेकिन इस लड़ने का एक ही तरीका है कि आप सच के साथ खड़े रहे। भीड़ के हिस्से के दबाव में नही आइये, खुद को हमेशा एक व्यक्ति विशेष बनाये रहिए।'


वर्कशॉप में शमिल हुए बाकी वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी है। कॉमेडियन, ब्लॉगर संजय रजौरा ने कहा है-' जिस दिन आप अपने घर में सवाल करना शुरू कर देंगे, जिस दिन दूसरों की खुशी के लिए अवैज्ञानिक चीज़ें करना छोड़ देंगे, उस दिन ये ट्रोल्स भी ख़त्म हो जाएंगे।'


बता दें कि पिछले साल 'कल्चर्स ऑफ प्रोटेस्ट' मुद्दे पर आयोजित सेमिनार के दौरान रामजस कॉलेज में मारपीट हुई थी। जिसके बाद उस हिंसा को लेकर गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया कैंपेन 'मैं एबीवीपी से नहीं डरती' शुरू किया था।गुरमेहर ने वीडियो के जरिए अपनी बात रखी थी, जिस लेकर वो काफी ट्रोल हुई थी। उस वीडियो में गुरमेहर ने प्लेकार्ड के जरिए ये दिख रहीं थीं जिस पर लिखा था 'मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा।' 

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: congress conduct anti bulling workshop against social media trollings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे