अरविंद केजरीवाल के 'हिंदू-मुस्लिम' वाले बयान पर मचा विवाद, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

By पल्लवी कुमारी | Published: April 27, 2019 07:40 PM2019-04-27T19:40:29+5:302019-04-27T19:40:29+5:30

अरविंद केजरीवाल ने आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी किए जाने के मौके पर दिल्ली के मतदाताओं से वोट नहीं बंटने देने की अपील करते हुए कहा था, ''कोई भी हिंदू, कांग्रेस को वोट नहीं दे रहा है, केवल मुसलमानों में थोड़ा बहुत भ्रम है।''

Congress complaint against Arvind Kejriwal "Communal" Remark lok sabha election | अरविंद केजरीवाल के 'हिंदू-मुस्लिम' वाले बयान पर मचा विवाद, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

अरविंद केजरीवाल ( फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने केजरीवाल के बयान के बारे में कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए।कांग्रेस की मांग है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने पर पांबदी लगानी चाहिए।

दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के 'हिंदू वोट नहीं मिलने' बयान को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत कर कहा है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा ये कहना है कि कांग्रेस को दिल्ली में 'हिंदू वोट नहीं मिलने' वाले हैं ये आचार संहित का उल्लघंन है। 

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि 'सांप्रदायिक और भड़काऊ' बयान देने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित किया जाए। पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के नेतृत्व में डीपीसीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस ने केजरीवाल के बयान के बारे में कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए। संदीप दीक्षित ने कहा, ''प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से यह मांग की है कि इस प्रकार के सांप्रदायिक, भड़काऊ और गैर जिम्मेदाराना बयानों को देखते हुए चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने पर पांबदी लगानी चाहिए।

क्या दिया था केजरीवाल ने बयान 

केजरीवाल ने आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी किए जाने के मौके पर दिल्ली के मतदाताओं से वोट नहीं बंटने देने की अपील करते हुए कहा था, ‘‘कोई भी हिंदू, कांग्रेस को वोट नहीं दे रहा है, केवल मुसलमानों में थोड़ा बहुत भ्रम है। मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली के हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, सभी धर्म जातियों के लोग, जो मोदी शाह की जोड़ी से देश को बचाना चाहते हैं, वे दिल्ली में एकजुट होकर आप का समर्थन करेंगे।’’ (पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: Congress complaint against Arvind Kejriwal "Communal" Remark lok sabha election